दें तैयारी का प्लेटफॉर्म
मुझे कॅरियर पत्रिका जोश से काफी मदद मिलती है. इसमें प्रकाशित लर्न इंग्लिश से हर सप्ताह कुछ नये शब्द सीखने को मिलते हैं, जिससे हमारी अंग्रेजी मजबूत हो रही है. आपसे अनुरोध है कि प्रति सप्ताह आप विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नों का मॉडल टेस्ट पेपर अवश्य प्रकाशित करें. इससे हमारे जैसे स्टूडेंट को काफी फायदा मिलेगा और तैयारी के लिए उचित प्लेटफॉर्म भी मिलेगा. मेरे जैसे अपने अन्य पाठकों की मनोदशा का ध्यान रखते हुए इस संदर्भ में विचार करें.
बेहतर है जोश का नया अवतार
वाकई में यह कॅरियर मैग्जीन कम जगह होने के बावजूद पूरी तरह से सम्पूर्णता का एहसास ही नहीं कराती है बल्कि ज्ञानवर्धक भी है. इसमें प्रकाशित स्टोरियां विश्वसनीय एवं पथ प्रदर्शक हैं. मैं बताना चाहता हूं कि वर्तमान समय में हमारे जैसे युवाओं में एकाग्रता और इच्छा शक्तिकी बहुत कमी है. अगर इससे रिलेटेड स्टोरी समय-समय पर प्रकाशित करें तो हेल्प मिल सकती है. मैं अपने सभी मित्रों को इस कॅरियर पत्रिका पढने की सलाह देता हूं.
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation