मित्र भी हुए फैन
समय के साथ बदलाव व डिमांड के अनुरूप सुझाव प्रकाशित करना इस पत्रिका की विशेषता है। इसी कारण यह यूथ की पहली पसंद बनती जा रही है। मेरे मित्र ने मुझे इसे पढने की सलाह दी थी, तबसे मैं इसका हर अंक संग्रह कर रही हूं। मैंने अपने दोस्तों को भी इसे पढने की सलाह दी। उन्होंने भी पढा और बताया कि यह बहुत कुछ सिखाती है। समय की डिमांड के अनुरूप यह हर मायने में फिट है।
हर दृष्टि से लकी
बाजार में मौजूद कॅरियर पत्रिकाओं से इस पत्रिका की तुलना करना बेमानी होगा। इसमें कॅरियर की दृष्टि से वह सब कुछ है, जिसे पढकर देखे गए सपने हकीकत में बदले जा सकते हैं। मैं तो यह कहूंगा कि यदि स्टूडेंट इसका हर एक अंक पढे तो वह सामान्य ज्ञान में अपडेट रहने के साथ मंजिल तक जरूर पहुंच जाएगा। मेरे लिए तो यह हर दृष्टि से लकी है। कृ पया पत्रकारिता के टॉप टेन संस्थान और इससे रिलेटेड महत्वपूर्ण टिप्स जरूर बताएं।
सफलता के लिए अहम
मुझे यह मैग्जीन बहुत पसंद है। इसमें प्रकाशित कॉलम द न्यूज रूम, एग्जाम एलर्ट और नॉलेज किट हमारे जैसे युवाओं को अपडेट करने में मदद करते हैं। वहीं काउंसलर कॉर्नर से कोर्स और कॅरियर से रिलेटेड समस्याओं का समाधान होता है। मैं तो अपने सभी मित्रों को इसे पढने की सलाह देता हूं।
रूटीन में शामिल
यूथ के साथ सीनियर सिटीजन भी इस पत्रिका को लाइक करते हैं। मेरे घर में सभी लोग इसे ध्यान से पढते हैं और उससे कोई न कोई क्वैश्चन जरूर पूछ देते हैं। इस पत्रिका में आर्टिकल भी अच्छे और डिफरेंट होते हैं। इसलिए इसे पढना मेरी रूटीन में शामिल हो गया है। जबसे मैंने इसे पढना शुरू किया है तब से मुझे कॅरियर से रिलेटेड अन्य किसी सामग्री की जरूरत नहीं पडती है। कॅरियर की दृष्टि से इस पत्रिका का कोई जवाब नहीं है।
कॅरियर ब्लॉग: 8 मई 2013
समय के साथ बदलाव व डिमांड के अनुरूप सुझाव प्रकाशित करना इस पत्रिका की विशेषता है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation