कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. इन्फोटेल ब्रॉडबैंड ने डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशन कंपनी एक्सट्रामार्क्स एजुकेशन में 38.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 8 नवंबर 2011 को किया. इन्फोटेल ब्रॉडबैंड किसके नेतृत्व में काम करती है?
a. रिलायंस एजुकेशन
b. रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स
c. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
d. रिलायंस टेलीकाम
Answer: (c) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
2. मनीषा गिरोत्रा ने स्विटजरलैंड के सबसे बड़े बैंक यूबीएस एजी में भारतीय परिचालनों की प्रमुख पद से 10 नवंबर 2011 को इस्तीफा दे दिया. स्विस बैंक यूबीएस ने मनीषा गिरोत्रा के स्थान पर किसे नियुक्त करने का निर्णय लिया.
a. आशीष कामत
b. विनोद मेहता
c. बीएस चोपड़ा
d. जानकी सुब्रमण्यम
Answer: (a) आशीष कामत
3. क्रेन निर्माता कंपनी अनुपम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जापान की मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड से मिलकर एक संयुक्त उपक्रम बनाने का निर्णय 10 नवंबर 2011 को लिया. इस संयुक्त उपक्रम का क्या नाम है?
a. अनुपम-एमएचआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
b. अनुपम-मित्सुबिशी इंडस्ट्रीज
c. एआईएमएचआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
d. एमएचआई-अनुपम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Answer: (a) अनुपम-एमएचआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
4. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंत्रालय पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 के प्रावधानों व उसमें हुए संशोधनों में निहित नियमों व शर्तों का सख्ती से पालन करने की शर्त पर लवासा हिल सिटी परियोजना के पहले चरण को सशर्त पर्यावरणीय मंजूरी 9 नवंबर 2011 को प्रदान की. इस परियजना का संबन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
a. मुम्बई
b. पुणे
c. पणजी
d. गोवा
Answer: (b) पुणे
5. इंफोटेल ब्राडबैंड सर्विस लिमिटेड ने एक्स्ट्रामार्क्स ब्राडबैंड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के 38.5 प्रतिशत स्टॉक का अधिग्रहण 8 नवंबर 2011 को कर लिया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इंफोटेल ब्राडबैंड सर्विस लिमिटेड का अधिग्रहण किस वर्ष किया था?
a. 2010
b. 2011
c. 2009
d. 2008
Answer: (a) 2010
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation