गेल (इंडिया) लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न तथा भारत की एक अग्रणी गैस कंपनी है. जो प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृखंला के समस्त पहुलओ तथा इससे संबधित सेवाओं को एकीकृत कर रही है. गेल तेजी से बदलते व्यापारिक परिवेश मे स्वच्छ ईंधन औद्योगिकरण के नये युग का प्रवर्तक है. गेल एक स्वच्छ ऊर्जा कारिडोर चतुर्भुज का सर्जक हैं जो भारत के बडे उपभोक्ता केन्द्रों को प्रमुख गैस क्षेत्रों, एनर्जी टर्मिनलों तथा अन्य सीमा पार गैस स्त्रोतों से जोडता हैं. गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा भारतीय नागरिकों से निम्मदर्शित तालिकानुसार पदों एंव श्रेणीवार रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं.
अधिसूचना संख्या
गेल/ओपेन/पाता/एएऩई/1/2013
महत्वपूर्ण तिथियां
आनलाईन आवेदन पत्र फार्म जमा करने की प्रारम्भिक तिथि- 21 सितंबर 2013(प्रात 10,00 बजे से)
आनलाईन आवेदन पत्र फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 7 अक्टूबर 2013 (रात 12.00 बजे तक)
रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी
1-पदनाम- तकनीशीयन(मैकेनिकल)
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -03 (अनारक्षित-01, अजा.-01, अपिव -01)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
2-पदनाम- तकनीशीयन(इलेक्ट्रिकल)
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -04 (अनारक्षित-01, अजा.-01, अपिव -02)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
3-पदनाम- आपरेटर(कैमिकल)
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -06 (अजा.-06)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
4-पदनाम- तकनीशीयन(इंस्ट्रुमेंशन)
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -03 (अनारक्षित-01, अजा.-01, अपिव -01)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
5-सहायक- भंडार एंव क्रय
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -07 (अजा.-01, अपिव -06)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
6पदनाम- सहायक(मानव संसाधन)
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -03 (अनारक्षित-01, अपिव -02)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
7-पदनाम- लेखा सहायक
• श्रेणी- एस-3
• पदों की संख्या -03 (अजा.-01, अपिव -02)
• वेतनमान- 12500 – 33,000./रुपये
8-पदनाम- फोरमैन(मैकेनिकल)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -03 (अना -03)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
9-पदनाम- फोरमैन(इलेक्ट्रिकल)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -03 (अना -02, अपिव -01)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
10-पदनाम- फोरमैन(कैमिकल)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -06 (अना -04, अजा.-01, अपिव -01)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
11-पदनाम- फोरमैन(इंस्ट्रूमेंटशन)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -03 (अना -02, अजा.-01)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
12-पदनाम- फोरमैन(सिविल)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -01 (अना -01)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
13-पदनाम- कनिष्ठ अधीक्षक(मानव संसाधन)
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -02 (अजा.-01, अपिव -01)
• वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
14-पदनाम- कनिष्ठ लेखाकार
• श्रेणी- एस-5
• पदों की संख्या -04 (अना -03, अपिव -01)
वेतनमान- 14500 – 36,000./रुपये
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
कोई आवेदन शुल्क नहीं है
आवेदन की प्रक्रिया
• केवल पूर्णकालिक एंव नियमित पाठ्यक्रमों पर ही विचार किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation