छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 26 दिसंबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आरंभिक तिथि : 27 नवंबर 2013
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 26 दिसंबर 2013 को रात्रि 11.59 तक
• संशोधन करने की आरंभिक तिथि : 27 दिसंबर 2013 को दोपहर 12.00 बजे से
• संशोधन करने की अंतिम तिथि : 02 जनवरी 2014 को रात्रि 11.59 बजे तक
• परीक्षा की तिथि : 09 मार्च 2014 को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 02.00 बजे से सायं 04.30 बजे तक
पदों का विवरण
• पद का नाम : सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी
• पदों की संख्या : 268 पद
वेतनमान : रु.9300-34800/- + ग्रेड वेतन रु.4300/-
आयु-सीमा : ( 01 जनवरी 2013 को) अन्य अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच और छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थियों की आयु 30 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यताएँ : अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन-शुल्क
• सामान्य/बाहरी अभ्यर्थी : रु.400/-
• छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी : रु.300/- केवल ऑनलाइन माध्यम से.
चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थियों को दिए गए फॉर्मेट में पूर्णत: भरे हुए ऑनलाइन आवेदन-पत्र 26 दिसंबर 2013 को रात्रि 11.59 बजे तक भेजने हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरते हुए सावधानी बरतें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation