देश के बड़े अखबार दैनिक जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जागरणजोश.कॉम ने हाल ही में छात्र-छात्राओं को एक नेटवर्किंग मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'माई जोश'(myjosh.jagranjosh.com) नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है, जहां स्टूडेंट्स एक-दूसरे के साथ अपनी नॉलेज बांट सकते हैं, अपने-अपने सोर्स का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इससे भी बढ़कर अलग-अलग विषयों के प्रश्नों का उत्तर एक-दूसरे को दे सकते हैं। माई जोश ने अपने इस प्रयास से परीक्षा के मद्देनजर छात्रों को दूसरे छात्रों से जुड़ने का एक अवसर प्रदान किया है।
अभी वर्तमान में माई जोश ने करंट अफेयर्स, बैंकिंग एग्जाम, एमबीए एंट्रेंस, एसएससी एग्जाम, सीबीएसई एग्जाम, इंजीनियरिंगग एंट्रेंस, आईएस/पीसीएस एग्जाम और साइंस ओलंपियाड के नाम से आठ ग्रुप बनाए गए हैं। छात्र माई जोश साइट पर जाकर इनमें से किसी एक या फिर कई समूहों के साथ मिलकर अपनी परीक्षा से संबंधित लाखो छात्र के साथ जुड़ सकते हैं।
जागरण जोश के सीईओ सुकीर्ति गुप्ता ने कहा है कि जागरणजोश.कॉम के माध्यम से हमलोग हमेशा ही बेहतर तरीके से टेस्ट पेपर को आसान बनाकर स्टूडेंट्स की मदद करते रहे हैं। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए माइ जोश की शुरुआत हमलोगों का इस ओर एक अगला कदम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation