दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने इस बार नए नियम के तहत लड़कियों को कटऑफ में छूट प्रदान की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए आवेदन करने वाले 14 कॉलेजों को 1 से 5 फीसद की छूट की मंजूरी दे दी है. उच्च शिक्षा में छात्र-छात्रओं का अनुपात संतुलित करने के लिए कॉलेजों ने यह कदम उठाया है। कुछ कॉलेजों ने इस सँबँध में कोई मांग नही की है डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, शहीद भगत सिंह सांध्य कॉलेज व शिवाजी कॉलेज ने अपने यहां सभी पाठ्यक्रमों में छात्रओं को 3 प्रतिशत की छूट कटऑफ में देने का निर्णय लिया है. जबकि श्यामलाल सांध्य कॉलेज ने सभी पाठ्यक्रमों में छात्राओं को छात्रों की अपेक्षा कटऑफ में 2 फीसदी और मोतीलाल नेहरू सांध्य कॉलेज ने सभी कोर्स में 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. मोतीलाल नेहरू कॉलेज (प्रात:) ने अपने यहां सात पाठ्यक्रमों में एक से पांच प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। जबकि रामलाल आनंद (प्रात:) कॉलेज ने पांच पाठ्यक्रमों, रामानुजन कॉलेज ने तीन पाठ्यक्रमों में 2 प्रतिशत और रामलाल सांध्य कॉलेज ने सात पाठ्यक्रमों में तीन प्रतिशत की राहत छात्रओं को देने जा रहा है. गुरु नानक देव खालसा कॉलेज अपने नौ पाठ्यक्रमों में 2 प्रतिशत और स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज अपने दो पाठ्यक्रमों में 3 प्रतिशत की छूट छात्राओं को देने जा रहा है.
डीयू एडमिशन 2014: कई कॉलेजों ने दी छात्राओं को कटऑफ में छूट
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने इस बार नए नियम के तहत लड़कियों को कटऑफ में छूट प्रदान की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation