कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने पाँच वोकेशनल प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने का फैसला लिया है. एफवाईयूपी के समाप्त होने के बाद, कॉलेज ने पुराने पाठ्यक्रमों को अप्रसांगिक और भविष्य में नौकरी के लिहाज से अनुपयुक्त मानते हुए पाँच नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
कॉलेज ने अपने कुछ पाठ्यक्रमों जैसे-ऑफिस मैनेजमेंट, टूरिज्म और बीकॉम (ऑनर्स) और इकनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ जारी कर दी है. अब कॉलेज चाहता है कि या तो डीयू बीएमएस पाठ्यक्रम को ही जारी रखे या बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) के नाम से एक नया पाठ्यक्रम शुरु करे.
इसी कारण कॉलेज की एडमिशन कमेटी और स्टाफ कमेटी ने 385 सीटों वाले निम्न पाठ्यक्रमों ह्वयूमन रिर्सोसेज मैनेजमेंट, मैनेजमेंट ऑफ इंश्योरेंस, मटैरियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग और मैनेजमेंट में एडमिशन रोक दिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation