डीसीएम गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किशनगंज, दिल्ली ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और हेड क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 3 सप्ताह के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• आवेदन फार्म के प्रारंभ होने की तिथि: 3 मई 2014
• आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 3 सप्ताह के भीतर
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
• टीजीटी (महिला शिक्षक): 6 पद
• हेड क्लर्क (पुरूष/महिला):1 पद
पदों की कुल संख्या: 7
वेतनमान
टीजीटी (महिला शिक्षक): 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 4600/- रुपये
हेड क्लर्क (/महिलापुरूष): 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 4200/- रुपये
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
टीजीटी (महिला शिक्षक): उम्मीदवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित सी टी ई टी परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए.
हेड क्लर्क (/महिलापुरूष): उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
• आयु सीमा
टीजीटी (महिला शिक्षक): उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
• हेड क्लर्क (/महिलापुरूष): उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्षों के मध्य होनी चाहिए.
• आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार हैं.
आवेदन कैसे करें
• योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन पत्र जो सभी प्रकार से विधिवत रूप से पूर्ण हो,पासपोर्ट आकार के फोटो और सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित प्रबंधक,डीसीएम गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनगंज,दिल्ली 110006 को विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 3 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाना चाहिए.
• उम्मीदवारों द्वारा जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजा जाये उस पर ‘___________________के पद के लिए आवेदन’ का उल्लेख करना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation