नहीं रहे आरपी गोयनका
भारतीय उद्योग का जाना पहचाना नाम उद्योगपति रमाप्रसाद गोयनका का गत दिनों निधन हो गया। देश के सबसे पुराने औद्योगिक घरानों में से एक गोयनका समूह के अंतर्गत आरपीजी इंटरप्राइजेस, आरपी संजीव गोयनका समूह केमानद चेयरमैन आरपी गोयनका (83) कुछ समय से कैंसर से पीडित थे।
निजी बैंक भी देंगे कृषि ऋण
सरकारी बैंकों के बाद अब निजी बैंक भी देश के कि सानों की दशा सुधारने जा रही हैं। इस बारे में सरकार जल्द ही कोई मजबूत फैसला ले सकती है। इसके चलते अब से निजी बैक ों को किसानों को सस्ते कर्ज उपलब्ध कराने होंगे। यहां केवल लोन उपलब्ध कराना ही नहीं बल्कि इस प्रक्रिया को साफ सुथरा बनाना भी सरकार की प्राथमिकता में है। योजना परवान चढी तो निजी क्षेत्र के एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक को ग्रामीण इलाकों में कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी।
भूकंप से हिले ईरान-पाक
बीते सप्ताह भूकंप ने भारत समेत ईरान, पाकिस्तान को थर्रा कर रख दिया। 7.8 तीव्रता वाले जलजले में 75 की मौत हो गई व सैकडों घायल हो गए। भूकंप से सर्वाधिक नुकसान ईरान व पाक को उठाना पडा जहां क्रमश: 40 व 38 लोगों की जान चली गई। भूकंप का केंद्र ईरान-पाक सीमा बताया जा रहा है।
ताजिकिस्तान से रिश्ते
मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान से भारत के रिश्ते नए दौर में है। हाल में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के दौरे ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों की नई जमीन तलाश की है। उपराष्ट्रपति की ताजिकि स्तान के प्रथम उपप्रधानमंत्री दावतोलोव मातोलबखोन सुल्तानोविच से हुई बातचीत में दोनों देशों ने स्वीकारा कि आतंकवाद, सीमा विवाद,धार्मिक कट्टरता जैसे मुद्दों पर उनकी एक जैसी स्थिति है। लिहाजा दोनों के बीच परस्पर सहयोग की भी बडी गुंजाइश है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान, मध्य एशिया में बदलते समीकरणों के साथ चीन की चुनौती के बीच ताजिकिस्तान भारत का सामरिक सहयोगी बन सकता है। गौरतलब है कि सोवियत संघ से अलग होने के बाद ताजिकिस्तान के साथ भारत के बेहतर संबंध रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान व नार्दन एलायंस के संघर्ष के दौर में भारत ताजिकिस्तान में तालिबान विरोधी लडाकुओं के इलाज के लिए अस्पताल का संचालन करता था।
अमेरिका में आतंक
संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंक ने फिर अपनी दस्तक दी व इस बार शिकार बना बोस्टन शहर। 9/11 के बाद हुई इस पहली बडी आतंकी घटना में बोस्टन मैराथन को निशाना बनाते हुए दोहरे धमाके अंजाम दिए गए। दोनों धमाके फिनिश लाइन के करीब हुए जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 170 घायल हो गए। हमले के बाद हरकत में आई अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने चेचन मूल के एक संदिग्ध को मार गिराया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation