प्राण को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
हिंदी फिल्मों के मशहूर अदाकार प्राण किशन सिकंद प्राण को भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। 93 वर्षीय प्राण 3 मई को यह सम्मान ग्रहण करेंगे। अपने उम्दा अभिनय से फिल्मों के खल चरित्रों को नई ऊंचाइयां देने वाले प्राण ने 6 दशक लंबे कॅरियर में 400 से ज्यादा फिल्में कीं। जिनमें शराबी, कालिया, कर्ज,परिचय, उपकार, जंजीर, राम और श्याम जैसी तमाम फिल्मों में उन्हें खूब सराहना मिली। 1940 मे रिलीज पंजाबी फिल्म जट यमला से बतौर अभिनेता उनकी शुरुआत हुई।
भारतीय मूल के कर्मचारी को रिकॉर्ड बोनस
दुनिया की सबसे बडी इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने भारतीय मूल के कर्मचारी को 100 मिलियन डॉलर या 544 करोड रुपए का बोनस दिया है। कंपनी की एडवरटाइजमेंट प्रोडेक्ट में उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत 39 वर्षीय नील मोहन को यह रिकॉर्डतोड बोनस उन्हें दूसरी कंपनी न ज्वाइन करने के लिए दिया जा रहा है। दरअसल कंपनी को डर था कि कहीं नील मोहन बडे पैकेज पर ट्विटर का ऑफर न स्वीकार कर लें। नील मोहन को मार्केट प्लानिंग और रिसर्च में महारथ हासिल है और गूगल उन्हें किसी भी कीमत पर अपने साथ रखना चाहती थी।
5 भारतीय शांतिरक्षक शहीद
दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दल में शामिल 5 भारतीय सैनिक स्थानीय विद्रोहियों के हमले में शहीद हो गए। ये सभी सैनिक संयुक्त राष्ट्र के एक राहत दल को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे शहीद सैनिकों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल है।
परियोजनाओं को मिलेगी गति
सालों से रुकी परियोजनाओं को सरकार गति देने में जुटी है। गत दिनों वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने उद्योगपतियों, बैंकरों के एक सम्मेलन में इस बात का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि इस समय करीब चार लाख करोड की परियोजनाएं कई?कारणों से अधर में अटकी हुई हैं। यदि ये चालू हो जाती हैं तो देश के विकास मेंनया आयाम जुड सकता है। बैठक में चिदंबरम ने कहा कि इस समय ऐसी परियोजनाओं की पहचान की जा रही है व उन कारणों की पडताल हो रही है जिसके चलते ये परियोजनाएं रुकी हुई हैं।
भुल्लर को होगी फांसी
फ ांसी की सजा पाए खालिस्तानी चरमपंथी देवेंद्र सिंह भुल्लर को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इंकार करते हुए फांसी की सजा बरकरार रखी है। भुल्लर ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका के निपटारे में 6 सालों की हुई देरी का हवाला देते हुए कोर्ट से फांसी की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करने की याचिका दाखिल की थी। फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि दया याचिका के फैसले में हुई देरी फांसी को टालने या आजीवन कारावास में बदलने का आधार नहीं हो सकती है।
भारतीय मूल के श्रीनिवासन का जज बनना तय
भारतीय मूल के अमेरिकी श्रीकांत श्रीनिवासन का अमेरिकी कोलंबिया सर्किल फेडरल कोर्ट का जज बनना निश्चित हो चुका है। सीनेट की न्यायिक समित की चयन प्रक्रिया का रिपब्लिकन सांसदों द्वारा विरोध न करने पर यह बात करीब-करीब तय हो गई। यह पहली बार होगा कि जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति इस पद पर बैठेगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के बाद कोलंबिया सर्किल कोर्ट अमेरिका में दूसरी सर्वोच्च अदालत माना जाता है।
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation