पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर के अंतर्गत ब्लॉक और नगरपालिकाओं में पर्यवेक्षक, स्वयं सहायता समूह और स्वयं रोजगार के पद पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 31 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तिथि: 31 अक्तूबर 2013
पद का विवरण
• पद का नाम: पर्यवेक्षक
• पद की कुल संख्या: 14 पद
आयु-सीमा
• 1 जनवरी 2013 को अभ्यर्थी की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• ऊपरी आयु-सीमा में ओबीसी अभ्यर्थियों के मामले में 3 वर्ष और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट देय है.
शैक्षिक योग्यता
• अभ्यर्थी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ऑनर्स के साथ स्नातक होना चाहिए.
• अभ्यर्थी को MS-Word, MS-Excel, MS-PowerPoint में कंप्यूटर का ज्ञान और यथोचित टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
• अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर एजुकेशन में 1-वर्षीय डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना चाहिए.
वेतनमान : रु.12000/- + रु.Rs.1000/- का फिक्स्ड टी.ए.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन SHG&SE विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार 12वीं कक्षा और स्नातक डिग्री परीक्षा में प्राप्त अंकों, कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवीणता और वाइवा वोस के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक अभ्यर्थी अधिसूचना में उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन-पत्र भेज सकते हैं.
• फॉर्म भरें और आयु तथा शैक्षिक योग्यताओं के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजों, जाति प्रमाणपत्र, वोटर कार्ड, बीडीओ/एसडीओ द्वारा जारी आवासीय प्रमाणपत्र और कंप्यूटर प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियों तथा हाल के पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ की 2 प्रतियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट, पूर्व मेदिनीपुर, SHG&SE विभाग, तामलुक, पूर्व मेदिनीपुर, पिन – 721636 को 31 अक्तूबर 2013 तक भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation