प्रबंधन प्रशिक्षु के पद पर भर्ती के लिए कर्नाटक एंटीबॉयोटिक एंड फार्मसूटिकल लिमिटेड (KAPL) बैंगलोर ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. सफल उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों (गुणवत्ता जांच व आश्वासन और नियामक मामले) में प्रशिक्षण दिया जाएगा. SC/ST के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. एक निर्धारित प्रारुप में योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2013 से पहले तक आवेदन भेज सकते हैं.
केएपीएल बैंगलोर एक सरकारी संस्था है. 1984 में स्थापना के बाद यह लगातार तेजी से विकास कर रहा है और जीवन रक्षक दवाओं के निर्माण व बिक्री में अपनी पहचान बना ली. केपीएमजी, नीदरलैंड से इसे ISO की मान्यता प्राप्त है. यह संस्था देसी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी गुणवत्ता और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 3 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम- मैनेजमेंट ट्रेनी
पदों की कुल संख्या- 8 पद
प्रशिक्षण का समय- 2 साल
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 26 साल से कम होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार बी फार्मा / एम फार्मा में स्नातक हो.
वेतन
Rs. 10000/- पहले वर्ष
Rs. 12000/- दूसरे वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.kaplindia.com पर मौजूद एक निर्धारित प्रारुप में आवेदन भेज सकते हैं.
फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर शैक्षिक योग्यता, उम्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित कॉपी हाल के फोटो के साथ 3 अक्टूबर 2013 से पहले इस पते पर भेज देने चाहिए.
महा प्रबंधक (मानव संसाधन विभाग)
निर्माण भवन, डॉ. राजकुमार रोड, ब्लॉक-1
राजाजीनगर, बैंगलोर-560010
Comments
All Comments (0)
Join the conversation