www.interactivesites.weebly.com
अपने ज्ञान को परखने और उसे बेहतर बनाने में यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। इस बेहद मनोरंजक इंटरेक्टिव एजूकेशनल साइट पर मैथ्स, सोशल स्टडी, फॉरेन लैंग्वेज, साइंस, आर्ट्स, म्यूजिक, टाइपिंग, ब्रेन टेस्टर समेत सैकडों एप्लीकेशन्स हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे न केवल अपनी जानकारियों में बढोत्तरी कर पाते हैं बल्कि दिमाग को भी शार्प कर सकते हैं।
किंग्सटन वाई-ड्राइव
किंग्सटन का यह लेटेस्ट वायरलेस हार्ड ड्राइव सचमुच एक उपयोगी उपकरण है। इस पॉकेट फ्रैंडली हार्ड ड्राइव की स्टोरेज कैपेसिटी 128 जीबी है। यानि इसकी मदद से आप अच्छा खासा डेटा अपनी जेब में लेकर घूम सकते हैं। इतना ही नहीं इससे आप एक ही समय में तीन-तीन वायरलेस डिवाइसेस के जरिए डेटा शेयर भी कर सकते हैं। प्रोफेशनली हरदम मोबाइल रहने वाले लोगों के लिए यह एक परफेक्ट डिवाइस है।
सोनी पर्सनल थ्रीडी वीवर
पर्सनल इंटरटेनमेंट की दुनिया में इसे एक रोमांचक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। यह एक वाइजर स्टाइल हेड माउंटेन डिस्प्ले है। जो वाइजर व एक्सटर्नल प्रोसेसर यूनिट-दो हिस्सों से मिलकर बना है। वाइजर में जहां वीडियो देखने के लिए 2 मिनिएचर ओएलईडी पैनेल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। वहीं हैडफोन स्टीरियो साउंड से आप इसमें म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 1280 3720 रिजोल्यूशन, 45 डिग्री फील्ड व्यू, 20 मीटर डिसटेंस से 750 इंच का वर्चुअल इमेज साइज, इयरफोन, 3.5 एमएम आउट, वर्चुअल 6 चैनेल सराउंड इसे खासा एक्साइटिंग बनाते हैं।
stay.com ट्रैवलर गाइड
घूमने फिरने के शौकीनों के लिए गूगल का एक और तोहफा। इस एप्लीकेशन में दुनिया भर के 120 शहरों के मैप्स मौजूद हैं जिनके चलते आप इन शहरों में न केवल अपनी मनपसंद डेस्टिनेशन बल्कि ऐसी जगहें भी ढूंढ सकते हैं जो अब तक टूरिस्ट्स की नजरों से दूर थीं। खास बात है एक शहर के लिए बमुश्किल 17 एमबी जगह घेरने वाला यह एप्लीकेशन आसानी से आपके फोन में स्पेस बना सकता है। पर हां, यह एप्लीकेशन केवल एंड्रॉयड वर्जन 2.2+ पर ही काम करेगा।
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation