संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस / संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम घोषित किया है. उक्त परीक्षा के लिए घोषित मेरिट सूची और अंतिम परिणाम के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
उक्त परीक्षा के लिए यूपीएससी ने 258 उम्मीदवारों का मेरिट सूची घोषित किया हैं जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2015 के परिणामों के आधार पर योग्य घोषित किया गया है. सफल उम्मीदवार अब अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 104 शोर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) और (ii) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 18 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर तकनीकी) कोर्स जो अक्टूबर 2016 में शुरू होगा, में नामांकन के योग्य है.
यूपीएससी ने मेरिट सूची तैयार करने के लिए उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में लिया है. सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रावधिक है. जन्म तिथि और अन्य और शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित दस्तावेजों का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा.
उम्मीदवारों द्वारा पाप्त किये गए उनके अंको की सूची 15 दिनों के अन्दर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation