राष्ट्रीय फैशन तकनीक संस्थान, भुवनेश्वर ने 23 एमटीएस व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 21 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: 14302 (2) / BBSR / Rectt – 02 / 2016
महत्वपूर्ण तिथियां
• विज्ञापन तिथि: 19 अगस्त 2016
• आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि: 24 अगस्त 2016
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2016
पदों का विवरण
• स्टेनोग्राफर ग्रेड-III – 01 पद
• सहायक (एकाउंट्स) – 01 पद
• मशीन मेकेनिक– 03 पद
• सहायक छात्रावास सहायक (महिला)– 01 पद
• प्रयोगशाला सहायक– 03 पद
• प्लंबर– 01 पद
• इलेक्ट्रीशियन– 01 पद
• कनिष्ठ सहायक– 03 पद
• मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 09 पद
शैक्षिक योग्यता
• स्टेनोग्राफर ग्रेड-III: किसी विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक.
• सहायक (एकाउंट्स): वाणिज्य/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित में स्नातक. कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा.
• मशीन मेकेनिक: फिटर या संबंधित क्षेत्र में आइटीआइ डिप्लोमा या प्रमाण पत्र.
• सहायक छात्रावास सहायक (महिला): किसी विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: रु.500
एस/ एसटी / पीडब्ल्यूडी: रु.250
आवेदन कैसे करें
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 21 सितंबर 2016 तक अपने आवेदन निम्न पते पर भेज सकते हैं – निदेशक, राष्ट्रीय फैशन तकनीक संस्थान, एनआइएफटी परिसर, आइटीसीओ प्लाट सं.24, केआइआइटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के सामने, चांदका औद्योगिक क्षेत्र, पाटिया, भुवनेश्वर- 751024, ओडिशा.
विस्तृत आवेदन
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation