राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) विभिन्न रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति/आमेलन आधार पर और अनुबंध के आधार पर भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2014 को या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2014
पदों का विवरण
• संयुक्त निदेशक (तकनीकी): 02 पद
• उपनिदेशक (परियोजना निगरानी एवं एमआईएस): 01 पद
शैक्षिक योग्यता / पात्रता मानदंड
• संयुक्त निदेशक (तकनीकी) के लिए – नियमित पद
I. बीई (सिविल)/ एमए (भूगोल) / बी. आर्क./ योजना में स्नातक व न्यूनतम 55% अंकों के साथ निष्पादन और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी के कार्यान्वयन में 9 साल का अनुभव।
II. नगरीय योजना में विशेषज्ञता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
• संयुक्त निदेशक (तकनीकी) के लिए – अस्थायी पद
I. प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के साथ अवसंरचना परियोजनाओं व तकनीकी सहायता के विकास/मूल्यांकन/ कार्यान्वयन में 15 वर्षों का अनुभव.
II. नगर नियोजन में डिग्री प्राप्त एवं शहरी व क्षेत्रीय यातायात परियोजनाओं के प्रारूपण व प्रबंधन में अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
• उप निदेशक के लिए
I. लोक स्वास्थ्य / पर्यावरण अभियांत्रिकी में प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान में स्नातक की डिग्री के साथ अवसंरचना परियोजनाओं व तकनीकी सहायता के विकास/ मूल्यांकन / कार्यान्वयन में 10 वर्षों का अनुभव.
II. पर्यावरण स्वच्छता परियोजनाओं के प्रारूपण व प्रबंधन में अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
अथवा
केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा केंद्रशासित प्रदेश अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या अर्ध – सरकारी अथवा स्वायत्त या सांविधिक संगठनों या सरकार के अधिकारी:
I. नियमित आधार पर मूल संवर्ग/विभाग में समरूप पदधारित, अथवा
II. नियुक्ति के बाद प्रदान की गयी श्रेणी में उचित वर्ष की सेवा के बाद वहाँ पर नियमित आधार या समकक्ष मूल संवर्ग या विभाग में सेवा।
नोट : शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानदंडो के संपूर्ण विवरण के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट www.ncrpb.nic.in पर जा सकते हैं।
आयु सीमा:
• संयुक्त निदेशक के पद के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• उप निदेशक के पद के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार होगी।
वेतनमान / वेतन
• संयुक्त निदेशक के पद के लिए वेतन बैंड पीबी-3 और वेतनमान 15600/- से 39,100/- रुपए प्लस ग्रेड वेतन रुपए 7600 प्रति माह है।
• उप निदेशक के पद के लिए वेतन बैंड पीबी-3 और वेतनमान 15600/- से 39,100/- रुपए प्लस ग्रेड वेतन रुपए. 6600 प्रति माह है।
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक उम्मीदवार संबंधित प्रशंसापत्र/प्रमाणपत्र, जन्म की तिथि, अनुभव, श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) की सत्यापित प्रतियों और हाल ही का एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़ जो कि आवेदन पत्र पर लगा हो के साथ व डिमांड ड्राफ्ट के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पत्र को 15 अप्रैल 2014 तक या उससे पहले सदस्य सचिव, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड, प्रथम तल, कोर – चतुर्थ बी, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003 को भेजा जा सकता हैं।
• आवेदन युक्त लिफ़ाफ़ा के ऊपर"________________________के पद के लिए आवेदन" के रूप में मोटे अक्षरों लिखा जाना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
लघु सूचीबद्ध उम्मीदवारों को प्रशासन के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ट्रेडटेस्ट/व्यावहारिक/कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार जो भी आयोजित किया जा सकता हैं, में प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा।
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation