लिपिकीय वर्ग के पदों के चयन हेतु सामान्य परीक्षा प्रणाली को भारत सरकार की सहमति के साथ भाग ले रही 19 सार्वजनिक क्षेत्र की प्रत्येक बैंकों तथा भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा अनुमोदित किया गया है. निम्नलिखित सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में लिपिकीय वर्ग के पदों हेतु कर्मियों के चयन हेतु पूर्व-आवश्यकता के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) का आयोजन किया जायेगा.
महत्त्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन शुल्क के भुगतान की तिथि: 24.08.2011 से 23.09.2011 तक (दोनों तिथियों को शामिल करते हुए)
• आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ की तिथि: 25.8.2011
• आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 24.9.2011
• आवेदन पत्र में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि: 26.9.2011
• लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी करने की अनुमानित तिथि: 11.11.2011 के बाद
• लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि: 27.11.2011
शैक्षिक योग्यता
• अभ्यर्थी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन/ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ शारीरिक रूप से विकलांग/भूतपूर्व सैनिकों के अभ्यर्थियों के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन/10वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष. या
• सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण या समकक्ष. या
• केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी श्रेणी में स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2011 को 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ शारीरिक रूप से विकलांग/भूतपूर्व सैनिकों के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए शुल्क देय होगा.
आईबीपीएस, आईबीए द्वारा अधिकृत एक स्वायत्तशासी संस्था है तथा वर्ष में दो बार लिपिकीय वर्ग के पदों की भर्ती हेतु सामान्य लिखित परीक्षा के आयोजन हेतु निम्नलिखित 19 सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों से अधिकार प्राप्त हुआ है.
भाग ले रही बैंकें |
इलाहाबाद बैंक इंडियन ओवरसीज़ बैंक |
आंध्रा बैंक ओरियन्टल बैंक ऑफ़ कामर्स |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक |
बैंक ऑफ़ इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैंक |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र सिंडीकेट बैंक |
केनरा बैंक यूको बैंक |
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया |
कार्पोरेशन बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया |
देना बैंक विजया बैंक |
इंडियन बैंक |
सीडब्ल्यूई में सफल अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड जारी किये जायेंगें तथा अपना व्यक्तिगत विवरण एवं अपने सीडब्ल्यूई स्कोर्स, आवेदन पत्रों हेतु जब तथा जैसे बुलाये जाने पर प्रत्येक बैंक की निर्धारित पात्रता मापदण्ड की पूर्ति की शर्त पर, कोट करके किसी भी प्रतिभागी बैंक कों आवेदन कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दिया जाये कि प्रत्येक प्रतिभागी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक कों स्वतंत्र रूप से आयु, शैक्षिक योग्यता, राज्य/यूटी जिसकी रिक्तियों के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने का इच्छुक है के अधिकृत भाषा में दक्षता, अनुभव (यदि कोई हो) प्रत्येक टेस्ट में आईबीपीएस स्कोर्स के न्यूनतम आवश्यकता स्तर तथा कुल स्कोर यदि कोई हो, आदि के पदों में पात्रता मापदण्ड वर्णित तथा अपनी रिक्तियों को निर्दिष्ट करते हुए पृथक से भर्ती अधिसूचना जारी करनी होगी.
सीडब्ल्यूई हेतु कैसे आवेदन करें
अभ्यर्थी आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से ही आनलाइन आवेदन कर सकता है. तथा किसी अन्य प्रारूप में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
आवेदन पत्र शुल्क के भुगतान हेतु प्रक्रिया तथा आनलाइन आवेदन करना, पात्रता मापदण्ड, लिखित परिक्षा का प्रारूप, बुलावा पत्रों का जारी होना तथा अन्य विवरणों सहित स्कोर कार्ड्स निर्दिष्ट करते हुये विस्तृत विज्ञापन आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in पर तथा इम्प्लायमेंट न्यूज़/ रोजगार समाचार में उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को और अधिक दिशा निर्देश में रहने के लिये किसी जानकारी हेतु आईबीपीएस की वेबसाइट के सम्पर्क में रहने की सलाह दी जाती है. इस परीक्षा से सम्बन्धित सभी मामलों के संबंध में आईबीपीएस का निर्णय अंतिम तथा सभी अभ्यर्थियों को बाध्य होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation