वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन गर्वमेंट ओपियम एंड अक्लॉयड फैक्टरी के चीफ कंट्रोलर कार्यालय ने प्रोडक्शन मैनेजर, आर एंड डी मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, स्टोर्स ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर और कॉस्ट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिनों के अंदर एक निर्धारित प्रारुप में आवेदन भेज सकते हैं. वित्त मंत्रालय भारत सरकार का एक बेहद खास मंत्रालय है. यह कर, वित्तीय कानून निर्माण, वित्तीय संस्था, पूंजी बाजार, केंद्र और राज्यों के वित्तीय मामले और बजट संबंधित कार्यों की देखरेख करता है.
निम्न कैडर के अधिकारी लोक सेवाओं का नियंत्रण करती है ( भारतीय राजस्व सेवा, इंडियन इकोनोमिक सर्विस, इंडियन कॉस्ट अकाउंट सर्विस और इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस) और वित्त मंत्रालय का निरीक्षण और प्रशासनिक कामकाज देखती है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन भेजने की प्रारंभिक तारीख- 19 अक्टूबर, 2013
आवेदन भेजने की आखिरी तारीख- 18 दिसंबर, 2013 ( विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिन के अंदर)
पदों का विवरण
पदों का नाम
प्रोडक्शन मैनेजर- 1 पद
आर एंड डी मैनेजर- 1 पद
सेफ्टी ऑफिसर- 1 पद
स्टोर्स ऑफिसर- 1 पद
रिसर्च ऑफिसर- 1 पद
कॉस्ट सुपरवाइजर-1 पद
पदों की कुल की संख्या- 6
उम्र सीमा
आवेदन भेजने की आखिरी तारीख तक उम्मीदवार की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
• प्रोडक्शन मैनेजर- केमिकल इंजीनियरिंग या केमिकल टेक्नोलॉजी में डिग्री हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री या फार्मास्यूटिकल में मास्टर्स की डिग्री. इसके साथ ही केमिकल या फार्मास्यूटिकल प्लांट या ओपियम और अल्कालाईड के काम में 10 साल का अनुभव हो.
• आर एंड डी मैनेजर- केमिस्ट्री या फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री के साथ-साथ कार्बनिक रसायन में शोध का 8 साल का अनुभव हो. प्राकृतिक उत्पाद या केमिकल या फार्मास्यूटिकल प्लांट या ओपियम और अल्कालाईड के काम में 8 साल के अनुभव वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
• सेफ्टी ऑफिसर: मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के किसी भी ब्रांच में डिग्री हो. साथ ही सेफ्टी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किसी फैक्ट्री में सुपरवाइजर के तौर पर कम से कम दो साल का अनुभव हो.
• स्टोर ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ-साथ खरीद-फरोख्त, रखरखाव तथा स्टोर्स के अकाउंट में दो साल का अनुभव हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ खरीद-फरोख्त, रखरखाव तथा स्टोर्स के अकाउंट में 3 साल का अनुभव हो.
• रिसर्च ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक या अनालिटिकल केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री के साथ-साथ ऑर्गेनिक या अनालिटिकल केमिस्ट्री में 2 साल के कामकाज का अनुभव हो. या केमिकल या फार्मास्यूटिकल प्लांट में आधुनिक यंत्रों के इस्तेमाल का अनुभव है.
• कॉस्ट सुपरवाइजर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हो और केंद्र सरकार के अकाउंट विभाग द्वारा आयोजित अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा पास हो तथा बजट तथा अकाउंट में कामकाज का 2 साल का अनुभव हो.
वेतन
प्रोडक्शन मैनेजर और आर एंड डी मैनेजर के पद के लिए Rs. 15600-39100 + ग्रेड पे Rs.7600/-
• सेफ्टी ऑफिसर के पद के लिए Rs. 15600-39100 + ग्रेड पे Rs.5400/-
• रिसर्च ऑफिसर, रिसर्च ऑपिसर और कॉस्ट सुपरवाइजर के पद के लिए- Rs. 9300-34800 + ग्रेड पे Rs.4600/
कैसे करें आवेदन
• उम्मीदवार अधिसूचना के मुताबिक एक निर्धारित प्रारुप में आवेदन दे सकते हैं.
• आवेदन के साथ दो फोटो, ताजा सीआर/एपीएआर, कैडर-क्लियरेंस , सतर्कता और ईमानदारी से काम करने का सर्टिफिकेट संलग्न करें और विज्ञापन प्रकाशन के 60 दिनों के अंदर इस पते पर भेज दें.
अधीक्षक ( एक्जीक्यूटिव)
मुख्य नियंत्रक कार्यालय,
गर्वमेंट ओपियम एंड अक्लॉयड फैक्टरी,
कमरा संख्या- 502, सरस्वती हाऊस
पांचवीं मंजिल, 17, नेहरु प्लेस, नई दिल्ली-110019
Comments
All Comments (0)
Join the conversation