मानव संसाधन विकास मंत्री ने विद्यार्थियों के लिए एक इंटर्नशिप योजना की शुरूआत करने की घोषणा की है जिसे ''मानव संसाधन विकास मंत्रालय इंटर्नशिप योजना 2014'' नाम दिया गया है. यह योजना उन भारतीय विद्यार्थियों के लिए है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक/स्नातकोत्तर या शोध कार्यों मे लगे हैं. इसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न सरकारी विभागों में विद्यार्थियों को इंटर्न करने को मौका दिया जाएगा.
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, मानविकी, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, आईसीटी, और कानून के विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर या शोध कर रहे विद्यार्थी इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार छह विद्यार्थियों के पहली बैच की इंटर्नशिप 01 अक्टूबर से शुरू करने की योजना बना रही है.
इंटर्नशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को दो महीने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिल कर काम करना होगा जहाँ वो ऐसी कई नई चीजें सीख सकेंगे जो उनके अध्ययन में भी काफी मददगार होगी. इन चयनित विद्यार्थियों को 10,000 रूपए की निर्धारित स्टाइपैंड भी दी जाएगी.
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम को चलाने वाले उत्तरदायी सरकारी अधिकारी विद्यार्थियों से यह आशा रखते हैं कि वो इस कार्यक्रम से सीखेंगे और नीतियों के क्रियान्वयन में शामिल होंगे. वो विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को भी समझेंगे और इस दिशा में अपने मूल्यवान विचार और सुझाव भी साझा करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation