चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सफदरजंग अस्पताल एवं वीएमएमसी, नई दिल्ली ने स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 24 अक्टूबर 2016 (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि- 24 अक्टूबर 2016 (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक
पदों का विवरण:
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर- 01 पद
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट- 01 पद
फार्मासिस्ट- 01 पद
कारपेंटर- 01 पद
रेमेडिअल जिम्नास्टर- 01 पद
रेस्पीरेट्री लेबोरेटरी असिस्टेंट- 01 पद
इंस्ट्रक्टर(प्रोस्थेटिक्स एवं ओर्थोटिक्स)- 01 पद
सीनियर ओर्थोटिस्ट- 01 पद
सीएसआर असिस्टेंट- 01 पद
वोकेशनल काउन्सेलर- 01 पद
टेक्नीकल सुपरवाइजर (रेडियोग्राफी)- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होने का प्रमाणपत्र होना तथा क्राफ्ट वर्क में डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है.
अन्य्ब पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर- 21 से 28 वर्ष
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, रेस्पीरेट्री लेबोरेटरी असिस्टेंट, इंस्ट्रक्टर(प्रोस्थेटिक्स एवं ओर्थोटिक्स)- 18 से 25 वर्ष
फार्मासिस्ट, कारपेंटर, रेमेडिअल जिमनास्टर- 20 से 30 वर्ष
सीनियर ओर्थोटिस्ट, सीएसआर असिस्टेंट, वोकेशनल काउन्सेलर एवं टेक्नीकल सुपरवाइजर(रेडियोग्राफी)- 56 वर्ष
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग- 200 रुपया
सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 100 रुपया
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 24 अक्टूबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली- 110029.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation