1. पिछले दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के उस टाइप्स की खोज की, जो भारत में होने वाले सर्वाधिक ग्रीवा कैंसर के लिए जिम्मेदार है। यह एचपीवी टाइप्स कौन सा है?
(क) एचपीवी 6 और एचपीवी 18 (ख) एचपीवी 16 और एचपीवी 8
(ग) एचपीवी 6 और एचपीवी 8 (घ) एचपीवी 16 और एचपीवी 18
2. क्या आप बता सकते हैं कि ग्रीवा कैंसर पैदा करने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के लगभग कितने टाइप्स हैं?
(क) 100 से अधिक (ख) 150 से अधिक
(ग) 50 से अधिक (घ) 200 से अधिक
3. पिछले दिनों वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल्स के जरिए 49 दिनों में चूहे का नया दांत विकसित करने में सफलता हासिल की। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह अति उपयोगी शोध नए दांत उगाने में काफी मददगार साबित होगा। शोधकर्ताओं का संबंध किस देश से है?
(क) अमेरिका (ख) जर्मनी
(ग) जापान (घ) इटली
4. हाल ही में 16 संस्थाओं के 50 वैज्ञानिकों की एक टीम ने तीन सालों के दौरान आलू के जेनेटिक कोड की मैपिंग करने में सफलता हासिल की। क्या आप बता सकते हैं कि इस महत्वपूर्ण मैपिंग से क्या लाभ हैं?
(क) अनेक प्रकार के आलू का उत्पादन (ख) पौष्टिक युक्त आलू का बेहतर उत्पादन
(ग) आलू में जल की कम मात्रा (घ) आलू में जल की ज्यादा मात्रा
5. आयरलैंड स्थित ट्रिनटी कॉलेज डब्लिन के वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रक्रिया विकसित की है, जिसके जरिए महज एक बार इंजेक्शन देने से वृद्धावस्था में होने वाले अंधेपन से बचा जा सकता है। इस प्रक्रिया की खास विशेषता क्या है?
(क) ब्लड रेटिना बैरियर को मजबूत करना (ख) ब्लड रेटिना बैरियर को कमजोर करना
(ग) आंखों की पुतली को मजबूत करना (घ) रेटिना को मजबूत करना
6. पिछले दिनों ब्रिटेन में 15 हजार रुपये लागत वाले एक ऐसे पंखरहित ( बिना ब्लेड का) पंखे का निर्माण हुआ है, जो न केवल स्वच्छ व ताजी हवा देने में सक्षम है, बल्कि इसकी हवा एसी जैसी ठंडी भी है। इस फैन का नाम है।
(क) फिलिप एअर मल्टीप्लायर फैन (ख) जेम्स एअर मल्टीप्लायर फैन
(ग) अल्बर्ट एअर मल्टीप्लायर फैन (घ) डायसन एअर मल्टीप्लायर फैन
7. नौ सालों तक 40 लाख डॉलर खर्च करने के बाद एक कंपनी ने एक ऐसी बॉडी स्कैनिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए बिल्कुल फिट ड्रेस तैयार करने में मदद करेगी। यह तकनीक विकसित करने वाली कंपनी है?
(क) जेनोवा (ख) रेनोवा
(ग) ओनोवा (घ) इनोवा
8. पिछले दिनों ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने आंतों के कैंसर की जांच के लिए एक ऐसी जांच तकनीक विकसित की है, जो बाहर से ही थ्री डी इमेजेज के जरिए कैंसर की प्रारंभिक अवस्था का पता लगा सकती है। यह नया टेस्ट कौन सा है?
(क) वर्चुअल टोपोग्राफी (ख) मल्टी कैलोनोस्कॉपी
(ग) वर्चुअल कैलोनोस्कॉपी (घ) मोनो कैलोनोस्कॉपी
9. इन दिनों प्रतिष्ठित अमेरिकी तकनीकी संस्थान के वैज्ञानिक एक ऐसे रोबोट के निर्माण में जुटे हैं, जो चीते की तरह 35 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड लगा सकेगा। रोबोट की डिजाइन किस प्रमुख वैज्ञानिक ने विकसित की है?
(क) एस. किम (ख) एन. किम
(ग) जे. किम (घ) एफ. किम
10. इन दिनों पानी की जहाज बनाने वाली एक प्रमुख जापानी कंपनी 30 मीटर लंबी और 800 यात्रियों को ढोने में सक्षम तथा प्रदूषण न पैदा करने वाली विश्व की पहली बिग इलेक्ट्रिक शिप के निर्माण में जुटी है। शिप बनाने वाली कंपनी है।
(क) आईएचआई (ख) जेएचआई
(ग) एएचआई (घ) एफएचआई
सही उत्तर-1.(घ), 2.(क), 3.(ग), 4.(ख), 5.(ख), .(घ), 7.(घ), 8.(ग), 9.(क), 10.(क)
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation