सी-डैक (एडवांस कम्प्यूटिंग विकास केन्द्र), मुंबई ने परियोजना प्रबंधक – I/ परियोजना अभियंता - III के पद हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परियोजना प्रबंधक – I के पद हेतु कुल 09 उम्मीदवार और परियोजना अभियंता – III के पद के लिए कुल 23 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. परियोजना प्रबंधक – I के पद हेतु चयनित उम्मीदवार 11 जनवरी, 2016 को और परियोजना अभियंता - III के पद हेतु उम्मीदवार 12 जनवरी, 2016 को सुबह 09:30 बजे आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित हों.
चयनित उम्मीदवारों को पहले ही कॉल लैटर भेज दिए गए हैं.
पदों हेतु साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित की गई है.
साक्षात्कार कार्यक्रम
सी-डैक, मुंबई द्वारा परियोजना प्रबंधक – I/ परियोजना अभियंता - III पद 2015 हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम
सी-डैक (एडवांस कम्प्यूटिंग विकास केन्द्र), मुंबई ने परियोजना प्रबंधक – I/ परियोजना अभियंता - III के पद हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation