सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिस सब्जेक्ट ज्यादातर कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट लेते हैं। पूरे कोर्स को चार यूनिट नेटवर्किग एंड ओपेन स्टैंडर्ड, प्रोग्रामिंग, रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम तथा आईटी एप्लीकेशन में डिजाइन किया गया है। 30 अंक के प्रैक्टिकल में थोडी सी समझ से 25 से 28 मार्क्स आसानी से ला सकते हैं। 70 मार्क्स की थ्योरी में स्ट्रेटेजी बनाकर पढेंगे तो बेस्ट करेंगे।
नेटवर्किग एंड ओपेन स्टैंडर्ड
इस यूनिट में चार क्वैश्चन एक नंबर के होते हैं, जो नेटवर्क से रिलेटेड होते हैं। इसमें महत्वपूर्ण प्रश्न नेटवर्किग की लेयर का होता है। इसे जरूर पढ लें जहां समझ में न आए टीचर से हेल्प लें। हब, सर्वर तथा स्विच नेटवर्क कहां लगाते हैं तथा इसका यूज क्या है, समझ लेंगे तो उत्तर आसानी से दे पाएंगे। कम्यूनिकेशन मीडिया तथा टोपोलॉजी पर फोकस जरूर करें।
प्रोग्रामिंग
स्टूडेंट इसमें लूप और कंट्रोल स्टेटमेंट को ध्यान से पढेंगे तो बेस्ट करेंगे। इसमें आउटपुट निकालने तथा इरर छांटने से रिलेटेड छह नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इनहेरीटेंस की परिभाषा तथा टाइप ऑफ इनहेरीटेंस और क्लास डिफाइन करना जरूर पढ लें। छ: मार्क्स वाले प्रश्न में नेटबींस और कनेक्टीविटी के क्वैश्चन पर विशेष ध्यान दें। यदि लॉजिक के तहत प्रश्न सॉल्व करेंगे तो पूरे अंक मिल सकते हैं। एचटीएमएल में सिर्फ आउटपुट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें टैग को जरूर पढ लें।
रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
स्टूडेंट इसमें टाइप ऑफ mysql कमांड पर विशेष फोकस करें। (DDL,DML, DCL, TCL)बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस पर जरूर ध्यान दें। इन सभी कमांड पर ध्यान देंगे तभी आप छोटे प्रश्नों का उत्तर देने के साथ लॉन्ग प्रश्न का उत्तर भी दे पाएंगे। आखिरी के चार प्रश्न में कमांड लिखे होते हैं तथा टेबल देखकर आउटपुट लिखना होता है। प्राइमरी key, अल्ट्रानेट key को अच्छी तरह जरूर समझ लें।
आईटी एप्लीकेशन ई-लर्निग, ई-गवर्नेस, ई-बिजनेस, फ्रांट ईड तथा बैक ईड के बारे में डीप अध्ययन कर लें। साथ ही उनकी बेबसाइट के बारे में जरूर समझ लें, जहां भी कंफ्यूजन हो टीचर की हेल्प लें।
स्टूडेंट्स निम्न बातों पर ध्यान दें..
- इरर वाले प्रश्न में सही उत्तर लिखकर अंडरलाइन करना न भूलें। - mysql प्रश्न में कमांड जरूर लिखें। - लूपिंग जरूर पढ लें तथा कंवर्जन को स्विच स्टेटमेंट में जरूर देखें।
बेस्ट मार्क्स के लिए दें सटीक ऑन्सर |
---|
स्टूडेंट पेपर ध्यान से पढने के बाद हर प्रश्न का सटीक उत्तर दें। प्वाइंट टू प्वाइंट ऑन्सर देने से बेस्ट मार्क्स मिलते हैं। इस समय पिछले वर्षो के पेपर को घर पर ही सॉल्व करने के बाद स्वयं उसे जांचे, जहां भी समझ में न आए, शिक्षक से समझ लें। प्रतिदिन थोडा समय देंगे और माइनर प्वाइंट पर फोकस करेंगे तो नि:संदेह अच्छे नंबर आएंगे। रिलेशन और डाटा बेस मैनेजमेंट के प्रश्न तभी अच्छी तरह से कर सकते हैं, जब अच्छी तरह से कमांड को समझेंगे। |
पीजीटी- कम्प्यूटर साइंस
केन्द्रीय विद्यालय अर्मापुर, कानपुर
डॉ. योगेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation