स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पूर्व कप्तान फ्रैंज गैरी एलेक्जेंडर का 16 अप्रैल 2011 को निधन हो गया. फ्रैंज गैरी एलेक्जेंडर किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी थे?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. वेस्टइंडीज
c. न्यूजीलैंड
d. इंग्लैंड
Answer: (b.) वेस्टइंडीज
2. पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन भारत के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने किसे पराजित कर दुबई अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 19 अप्रैल 2011 को जीत लिया? इसी जीत के साथ अभिजीत दुबई अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
a. साबा बालोग (हंगरी)
b. मुर्तास कझगालेयेव(, कजाकिस्तान)
c. परिमार्जन नेगी (भारत)
d. जोन लुडविग हमर (नार्वे)
Answer: (c) परिमार्जन नेगी (भारत)
3. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 11 अप्रैल को पदमावत एक्सप्रेस से अपना बायां पैर गवां चुकी खिलाड़ी अरूणिमा ऊर्फ सोनू सिन्हा को पांच लाख रूपए मुआवजा देने का निर्देश दिया. यह निर्देश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एफआई रिबेलो और न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा की खंडपीठ ने 20 अप्रैल 2011 को दिया. अरूणिमा ऊर्फ सोनू सिन्हा का संबंध किस खेल से है?
a. वालीबाल
b. फुटबाल
c. टेनिस
d. वेटलिफ्टिंग
Answer: (a) वालीबाल
4. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा आयोजित वैश्विक स्तर की जूनियर सर्किट प्रतियोगिता ऑस्ट्रिया जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता किस भारतीय ने जीती? इस जीत के साथ यह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को जीतने वाला पहला भारतीय बना.
a. सौरव साहा
b. सौम्यजीत घोष
c. हरमीत देसाई
d. गनाशेखरण साथिया
Answer: (c) हरमीत देसाई
5. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट से 22 अप्रैल 2011 को सन्यास की घोषणा की. लसिथ मलिंगा ने आखिरी टेस्ट मैच किस देश के खिलाफ़ खेला था?
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इंग्लैंड
Answer: (a) भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation