स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की कार्य समिति ने डंकन फ्लेचर को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया.यह नियुक्ति 27 अप्रैल 2011 को की गई. डंकन फ्लेचर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 62 वर्षीय डंकन फ्लेचर वर्ष 1999 से 2009 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे.
2. वर्ष 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान थे.
3. डंकन फ्लेचर ने गैरी कर्स्टन का स्थान लिया.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. पहली बार इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का आयोजन किस देश में किया गया. इस आयोजन का प्रारम्भ अप्रैल 2011 के अंतिम सप्ताह में हुआ.
a. भारत
b. श्रीलंका
c. चीन
d. इंडोनेशिया
Answer: (a) भारत
3. भारत के डबल ट्रैप (Double trap) निशानेबाज रंजन सोढी ने बीजिंग में तीसरे विश्वकप (World Cup) में रजत पदक जीता. 26 अप्रैल को खेले गए फाइनल मैच में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी को मिला?
a. राजीव राजपूत
b. गगन नारंग
c. विलियम चिकुटी
d. हरिओम
Answer: (c) विलियम चिकुटी
4. निकोलस कोलसार्ट्स (Nicolas Colsaerts) ने चाइना ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2011 (China open golf tournament 2011) का ख़िताब जीत लिया. यह टूर्नामेंट चीन के चेंगदू में 26 अप्रैल 2011 को संपन्न हुआ. निकोलस कोलसार्ट्स (Nicolas Colsaerts) किस देश के गोल्फ खिलाड़ी हैं?
a. जर्मनी
b. बेल्जियम
c. चीन
d. भारत
Answer: (b) बेल्जियम
5. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डंकन फ्लेचर को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया.यह नियुक्ति भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की कार्य समिति द्वारा 27 अप्रैल 2011 को की गई. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी का कोच किसे बनाया गया?
a. एरिक सिमंस
b. जवागल श्रीनाथ
c. अनिल कुम्बले
d. ग्लेन मैग्रा
Answer: (a.) एरिक सिमंस
6. इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2011 (Indonesian Masters golf tournament 2011) का आयोजन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 24 अप्रैल 2011 को संपन्न हुआ. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को जीता?
a. गगन नारंग
b. अमरजीत
c. गगनजीत भुल्लर
d. ली वेस्टवुड
Answer: (d) ली वेस्टवुड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation