स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला पाकिस्तान ने 1-0 से जीती. इस श्रृंखला का अंतिम मैच शारजाह में 7 नवंबर 2011 को खेला गया. इस श्रृंखला का मैन ऑफ द सीरिज किसे दिया गया?
a. सईद अजमल
b. कुमार संगकारा
c. कुमार संगकारा और सईद अजमल
d. मिस्बाह-उल-हक
Answer: (c) कुमार संगकारा और सईद अजमल
2. एटीपी स्विस इंडोर्स बैसेल टेनिस टूर्नामेंट 2011 का पुरुष एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? इसका फाइनल मैच 6 नवंबर 2011 को खेला गया.
a. केई निशीकोरी
b. रोजर फेडरर
c. एरिक बुटोराक
d. जीन-जूलियन रोजर
Answer: (b) रोजर फेडरर
3. पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी विश्व विजेता स्मोकिन जो फ्रेजियर का लिवर कैंसर के कारण फिलाडेल्फिया में 7 नवंबर 2011 को निधन हो गया. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. जो फ्रेजर वर्ष 1970 में जिमी एलिस को हराकर हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन का खिताब जीता था.
b. वह मुहम्मद अली को पराजित करने वाले पहले मुक्केबाज थे.
c. वह भारतीय मूल के थे.
d. जो फ्रेजर ने वर्ष 1964 में हैवीवेट मुक्केबाजी में ओलम्पिक स्वर्ण पदक भी जीता था.
Answer: (c) वह भारतीय मूल के थे.
4. टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस 2011 के महिला वर्ग का खिताब किस खिलाडी ने जीता. फाइनल मैच 6 नवंबर 2011 को खेला गया.
a. एनाबेल मेदिना गैरीगेस
b. एना इवानोविक
c. नादिया पेट्रोवा
d. क्वित्कोवा
Answer: (b) एना इवानोविक
5. नवंबर 2011 के दूसरे सप्ताह में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा पहला स्थान प्राप्त किया. इस सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
a. द्वितीय
b. तृतीय
c. चौथा
d. पांचवां
Answer: (d) पांचवां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation