आजादी का मतलब केवल राजनीतिक या संवैधानिक स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक अर्थ एक ऐसी व्यवस्था से है जिसका लाभ देश के पहले व्यक्ति से अंतिम व्यक्ति तक समान रूप से पहुंचे। आज देश में जो चारों ओर परिवर्तन की बयार बह रही है, उसके पीछे कार्यक्षेत्र में मिली काम करने की स्वतंत्रता ही है। इस स्वतंत्रता के चलते ही आज सभी जगह क्रिएटिव काम हो रहे हैं। इस अभिनव प्रयोग के बलबूते ही युवा शक्ति देश के विकास की नई परिभाषा की इबारत लिख रही है। इस युवा सोच के ही बल पर देश के विकास की एक भव्य स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। आज अपने देश की आधी से अधिक आबादी युवाओं की है। यह हमारा सौभाग्य है। इस युवा शक्ति के बल पर ही हम हर तरह की परिस्थितियों में आगे बढने का काम कर रहे हैं। युवा शक्ति हर आम व खास विषयों पर पूरे आत्मविश्वास से निर्णय ले रही है। प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन के एक सर्वे में कहा गया है कि भारतीय युवा दुनिया में सर्वाधिक इनोवेटिव हैं। आज का यूथ कॅरियर के मामले में उन क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें अपनी रुचियों के अनुसार काम करने की स्वतंत्रता होती है। यह आजादी ही उनकी सोच को सोच से भी परे ले जाने का काम करती है। कॅ रियर के इन क्षेत्रों में अधिकतर ऐसे हैं जिन्होंने बमुश्किल डेढ-दो दशक में ही अपनी पहचान बनाई है। यहां हम कुछ ऐसे ही कॅरियर विकल्पों की बात करेंगे।
अगर बेबाक सोच रखते हैं
पेंटिंग का क्षेत्र आपको पूरी आजादी देता है और यदि आपमें क्रिएटिविटी अच्छी है तो आप रातों रात मशहूर हो सकते हैं। प्रतिष्ठित पेंटर को लोग इसलिए जानते हैं, क्योंकि उसने लीक से हटकर पें¨टग बनाईं और लोगों की परवाह किए बिना खुद की बात सुनी। बेहतर पेंटिंग उसी को माना जाता है जो जिंदगी के बारीक रूपों को दर्शा सके। यह तभी मुमकिन है जब आप अपने विचारों और सोच पर अडिग रहें। अपने विचारों को दूसरों के सामने बेबाकी से रखने में हिचकें नहीं। मकबूल फिदा हुसैन, जतिन दास, मंजीत बावा जैसे लोग कुछ ऐसी ही सोच के मालिक थे जिन्होंने इस आजाद कॅरियर में तरक्की की चमकीली इबारत लिखी। एक समय ऐसा भी था जब यह क्षेत्र कॅरियर कानहीं, महज शौक पूरा करने का जरिया भर माना जाता था, लेकिन आज यह क्रिएटिव लोगों के कॅरियर को असीम संभावनाएं दे रहा है। इससे संबंधित कोर्स और संस्थान देश भर में उपलब्ध हैं, जो इन्हें प्रोफेशनल टच दे रहे हैं। यदि आप भी आजाद सोच के हैं और अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को रुबरु करना चाहते हैं, तो पेंटिग के माध्यम से अपनी सोच लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
लेखनी में भी है स्वतंत्रता
बहुत से लोग आजकल इस पेशे को अपना रहे हैं। यह एक ऐसा माध्यम है, जहां आप अपनी बात को तर्क पूर्ण ढग से लोगों के बीच प्रस्तुत करने में समर्थ हैं। चेतन भगत या तस्लीमा नसरीन का नाम उनकी बेबाक और स्वतंत्र लेखन शली के कारण ही है। यदि आप पढने और पढाने के शकीन हैं और समाज को अपनी लेखनी से कुछ देना चाहते हैं, तो इससे बढिया दूसरा क्षेत्र आपके लिए कोई और है ही नहीं। आप चाहें तो दुनिया के बडे से बडे मुद्दे को अपनी लेखनी से नई धार दे सकते हैं। इन दिनों ऐसे लेखकों की कमी नहीं है, जो अपनी लेखन प्रतिभा के बल पर विश्वस्तर पर प्रसिद्धि तो पा ही रहे हैं, साथ ही रॉयल्टी के जरिए बेशुमार धन भी अर्जित कर रहे हैं।
अगर टेक्नोसेवी हैं
कुछ नया करने की ललक है तो परिणाम भी अच्छा होता ही है। जब उन पर बंदिशों के उन बांधों को समाप्त कर दें जो अब तक कल्पना के बेफिक्र प्रवाह पर रोक लगाते आए हैं।दुनिया में एनीमेशन फिल्मों के प्रणेता वाल्ट डिज्नी के ये शब्द युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं। इन दिनों इस क्षेत्र में ऐसे युवाओं की काफी मांग है, जो लीक से हटकर कुछ नया करना चाहते हैं। एनीमेशन व डिजाइन एक ऐसा काम है, जहां बिना कल्पनाओं के घोडे दौडाए कामयाबी नहीं मिल सकती है। क्योंकि इस क्षेत्र में हर कोई नया करना चाहता है और कुछ अलग और नया आप तभी कर सकते हैं, जब आपकी सोच का दायरा खुला हुआ हो और आप कुछ भी करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हों। यही कारण है कि इस क्षेत्र में आपको काम के दौरान अपना हुनर दिखाने की पूरी स्वतंत्रता मिलती है। लेकिन इस क्षेत्र में आप कामयाब तभी हो सकेंगे, जब आपके भीतर गहरे समर्पण के साथ एक ठोस विजन भी हो। एनीमेशन और मल्टीमीडिया व डिजाइनिंग ऐसे ही क्षेत्र हैं। कंप्यूटर सेवी, टेक्नो फ्रैंडली लोगों के लिए यहां काम के अच्छे अवसर होते हैं।
एस्थेटिक सेंस है बेहतर
फोटोग्राफी में भी आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं। आप अपने कैमरे में कुछ भी कैद कर सकते हैं और उसको अपनी अलग सेाच से नया बना सकते हैं। इसमें हर कोई अलग फोटो नहीं खींचता है, बल्कि हर फोटो को कई एंगल से खींचकर उसे अपनी सोच से क्रिएटिव लुक देता है। अगर आप इस फन में माहिर हैं और इस तरह की सोच रखते हैं, तो आप फोटो के माध्यम से एक अलग और नई पहचान बना सकते हैं। फोटोग्राफी ऐसे ही कॅरियर्स में शुमार होता है, जहां आपका एस्थेटिक सेंस, नजरिया, चीजों को देखने की दृष्टि, आपको कामयाब बना सकती है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि अगर आप रचनात्मक हैं और ऐसे कॅरियर की तलाश में हैं, जहां आप अपनी सोच को लोगों के समक्ष रख सकते हैं, तो आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है। संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अलावा स्वरोजगार के विकल्प भी आपके पास होते हैं, जहां एक बार अपनी पहचान बनाने के बाद आप समाज में पद, प्रतिष्ठा और पैसे तीनों कमा सकते हैं। खुद सरकार भी यही चाहती है कि आज के युवा केवल अपनी नौकरी के लिए संघर्ष न करें बल्कि दूसरों का कॅरियर पथ भी रौशन करें। इंटरनेट के आने से सभी कुछ ग्लोबल हो गया है। आप अपना काम विश्व भर में इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यही कारण है कि इन दिनों सभी जगह ऑनलाइन वर्किग का दायरा बढता जा रहा है जिसमें क्रिएटिव और कुछ अलग करने वाले लोगों की भागीदारी अधिक है।
जोश डेस्क
स्वतंत्र सोच को सलाम
आजादी का मतलब केवल राजनीतिक या संवैधानिक स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक अर्थ एक ऐसी व्यवस्था से है जिसका लाभ देश के पहले व्यक्ति से अंतिम व्यक्ति तक समान रूप से पहुंचे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation