हिंदी का प्रसार देश के बाहर व अन्य देशों में हो रहा है तो अवश्य ही भारत के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल है और हिंदी के प्रति रुझान से अवश्य ही यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा।
आंचल बीएड छात्र
विदेशों में भारतीय छात्रों को आकर्षित करना
हिंदी भारत की मातृ भाषा को अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय समझने लगा है। यदि भारत के युवाओं को विदेशों में आकर्षित करना है तो वहां के पाठ्यक्रम में हिंदी लगाना निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में भारत के छात्रों को भारत से बाहर पढाई लिखाई के लिए आमंत्रण के लिए एक अच्छा कदम है।
लवदीप, बीएड छात्र
भारत में बढाना चाहते हैं व्यापार
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत के अंदर व्यापार की दृष्टि से सुनहरे अवसर देख रहा है। इसी को निगाह में रखते हुए आस्ट्रेलिया ने भी अपने यहां हिंदी को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। जिससे वहां के युवा व्यापारिक या नौकरी के लिए भारत आए तो उन्हें हिंदी का ज्ञान पहले से ही हो ताकि वह यहां के लोगों के साथ आराम से बातचीत और रहन सहन कर सके।
कल्पना, बीएड छात्रा
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में छवि बनाना
आस्ट्रेलिया में आए दिन भारतीय छात्रों पर हमला और उपेक्षा की निगाह से देखा जाना शायद इसकी भरपाई के लिए आस्ट्रेलिया ने भारतीयों को सम्मान देने के लिए हिंदी को अपने यहां एक यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में शामिल किया है। जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वह भारतीय छात्रों के प्रति अपनी उदार नीति प्रस्तुत कर सके।
मृगांक, एमकॉम छात्र
प्रस्तुति : तोषिक कर्दम
हिंदी का होगा विस्तार
हिंदी का प्रसार देश के बाहर व अन्य देशों में हो रहा है तो अवश्य ही भारत के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल है और हिंदी के प्रति रुझान से अवश्य ही यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation