हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला ने अपने सभी जिला व सत्र न्यायालय में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए पद के लिए अर्हता रखने वाले योग्य उम्मीदवारों से ‘’हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारी’’ के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्हित उम्मीदवार 22 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते है.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 सितंबर 2014
पदों का विवरण
पदनाम व संख्या
क्लर्क: 39 पद
स्टैने टाइपिस्ट: 01 पद
ड्राइवर: 02 पद
प्रोसैस सर्वर: 11 पद
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
पद संख्या 01 व 03 के लिए:
मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व समकक्ष
पद संख्या 04 के लिए:
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास या समकक्ष
पद संख्या 05 के लिए:
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं पास या समकक्ष
आयु सीमा
आवेदन प्राप्ति के अंतिम दिन के आधार पर उम्मीदवारों की आयु की गणना की जाएगी. विभिन्न वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु संबंधी छूट का लाभ मिलेगा.
वेतनमान
पद संख्या 01 के लिए:
पे बैंड 1 एवं पे स्केल 5,910 से 20,200 रूपए + 1,900 रूपए ग्रेड पे
पद संख्या 02 व 03 के लिए:
पे बैंड 1 एवं पे स्केल 5,910 से 20,200 रूपए + 2,000 रूपए ग्रेड पे
पद संख्या 04 के लिए:
पे स्केल 4,900 से 10,680 रूपए + 1,400 रूपए ग्रेड पे
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा जो क्रॉस्ड इंडियन पॉस्टल ऑर्डर के द्वारा ‘’रजिस्ट्रार जनरल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला’’ के नाम होगा और शिमला में देय होगा.
तृतीय श्रेणी के पदों के लिए आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 200 रूपए और केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के लिए 150 रूपए.
चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 150 रूपए और केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के लिए 100 रूपए.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में जन्म प्रमाणपत्र, योग्यता, अनुभव, वर्ग संबंधी प्रमाणपत्रों, आवेदन पर चिपकाए हुए नवीन पासपोर्ट आकार के फोटो व आईपीओ के साथ 22 सितंबर 2014 तक ‘’रजिस्ट्रार जनरल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला’’ के नाम भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation