यह विडंबना ही है कि जो तकनीक हमारी जिंदगी को सुविधाजनक बनाने और आगे बढ़ाने के लिए विकसित की गई है, पूरी दुनिया में उसी के जरिए लोगों और संस्थानों को परेशान करने की कोशिशें हो रही हैं। इससे तो यही लगता है कि तकनीकी जानकारी में माहिर, पर खुराफाती दिमाग के लोगों को सीधी जिंदगी भाती ही नहीं। वे तो धारा के विपरीत ही चलना जानते हैं। ईमेल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हम में से तमाम लोग फाल्स ईमेल या हैकिंग के शिकार हुए होंगे, लेकिन सबसे खतरनाक तो सरकारी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संवेदनशील दस्तावेजों की हैकिंग है। दुनिया के अधिकतर देश इससे पीडि़त और परेशान हैं। टेक्नोलॉजी के मामले में जो देश जितने एडवांस हैं, हैकिंग के हमलों से वे भी उतने ही बदहाल हैं और इससे उनके विशेषज्ञों के माथे पर भी बल पड़ता रहता है। शायद ही कोई दिन ऐसा होगा, जब साइबर सेंधबारी की खबरें सुनने को न मिलती हों। अपने देश की बात करें, तो इसरो, डीआरडीओ, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और तमाम बैंकों के कंप्यूटर व सर्वर साइबर हमलों के शिकार होते रहते हैं। इसका खामियाजा महत्वपूर्ण खुफिया सूचनाओं के लीक होने या बैंकों-वित्तीय संस्थाओं को आर्थिक क्षति (हैकिंग से पैसा ट्रांसफर करने के कारण) के रूप में सामने आता है। टेक्निकल स्किल में माहिर न होने के कारण सामान्य डिटेक्टिव या पुलिस ऐसी साइबर सेंधमारी को रोकने या हैकर्स को पकड़ने में कारगर नहीं हो पाती। इसके लिए ही साइबर एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है।
सुखद यह है कि हैकिंग से निपटने और हैकर्स पर निगाह रखने के लिए ही एथिकल हैकर्स की नई जमात सामने आ रही है। चूंकि इंटरनेट की अदृश्य दुनिया में हैकर्स भी सामने नहीं होते, इसलिए उनका पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है। हैकर्स पूरे दुस्साहस के साथ चैलेंज करते हुए हैकिंग की घटना को अंजाम देकर संबंधित कंपनी, विभाग, संस्थान या व्यक्ति को तकनीकी रूप से पंगु बना देते हैं। उनसे निपटना कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। यही कारण है कि खुराफाती हैकर्स की तुलना में एंटी-हैकर्स यानी एथिकल हैकर्स को तकनीकी रूप में कहीं अधिक सक्षम होने की जरूरत होती है। उन्हें हैकर्स की तुलना में कहीं ज्यादा आगे की सोच और चौकन्नी नजर रखनी होती है। देश और दुनिया की सरकारें और कंपनियां आज ऐसे एथिकल हैकर्स को प्रोत्साहित कर रही हैं, जो हैकर्स से बचाते हुए उनके कामकाज को निर्विघ्न आगे बढ़ाने में मदद करें..
हैकिंग पर अंकुश चुनौतीपूर्ण
यह विडंबना ही है कि जो तकनीक हमारी जिंदगी को सुविधाजनक बनाने और आगे बढ़ाने के लिए विकसित की गई है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation