IPL Trading Window: आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित की गयी जहां आईपीएल की सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों का ट्रेड किया. इस ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी बिके और सभी टीमों ने कुल मिलाकर रु. 230.45 करोड़ खर्च किये.
इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की सबसे बड़ी बोली लगी जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ (लगभग 2,982,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा. पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में ख़रीदा.
यह भी देखें:
IPL Auction 2024: सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें
IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले 10 खिलाड़ी कौन हैं?
फिर से खुल गयी ट्रेडिंग विंडो:
आईपीएल टीमों के पास अगले सीजन के यह आखिरी मौका नहीं था, टीमें अभी भी खिलाड़ियों का ट्रेड कर सकती है. खिलाड़ियों के ट्रेड के लिए विंडो 20 दिसंबर से खुल गयी है. इसके तहत टीमें आपस में खिलाड़ियों का ट्रेड कर सकती है.
क्या है ट्रेडिंग विंडो का नियम:
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के एक महीने बाद शुरू होती है और नीलामी की तारीख से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है. नीलामी के बाद यह फिर से खुलता है और अगले सीज़न के शुरू होने के महीने पहले तक खुली रहती है. ट्रेडिंग विंडो 2024 सीज़न शुरू होने से एक महीने पहले तक के लिए फिर से खुली है.
ट्रेडिंग विंडो कैसे करता है काम:
ट्रेडिंग विंडो के तहत आईपीएल की टीमें आपस में खिलाड़ियों का ट्रेड करती है. इसके तहत टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है और किसी खिलाड़ी को कैश देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है. लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अंतिम मंजूरी के बिना कोई भी ट्रेड मान्य नहीं माना जायेगा.
हार्दिक पंड्या को मुंबई ने किया था ट्रेड:
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो के तहत गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया था बाद में पंड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान भी बनाया गया.
ट्रेडिंग विंडो के तहत हो सकता है बड़ा उलटफेर:
खबरों की माने तो ट्रेडिंग विंडो के तहत अगले सीजन से पहले कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते है. वैसे तो ट्रेड के लिए टीम और खिलाड़ी दोनों के मंजूरी जरूरी होती है लेकिन कई टीमें अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है.
जब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया तो ख़बरें आ रही थी कि रोहित किसी दूसरी टीम का रुख कर सकते है. लेकिन ऑक्शन के दिन ही मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने इन ख़बरों को नकार दिया. लेकिन इस पूरे मामले में अभी रोहित शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है.
कब शुरू होगा आईपीएल 2024:
खबरों की माने तो अगला सीजन लोकसभा चुनावों के चलते मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. इसका मतलब यह है कि आईपीएल टीमों के पास खिलाड़ियों का ट्रेड करने के लिए लगभग दो महीने का समय है. ऐसे समय में खिलाड़ियों की ट्रेड की कुछ नई ख़बरें देखने को मिल सकती है लेकिन इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है.
After some intense bidding wars, here's how the 🔟 teams look 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
Which squad do you reckon is the strongest 🤔#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/iAkOgODwTw
यह भी देखें:
एग्जाम ओरिएंटेड: साल 2023 के महत्वपूर्ण अवार्ड और उनके विजेताओं की लिस्ट
मोहम्मद शमी के साथ किन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation