Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024, एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024', असम राइफल्स के नए महानिदेशक से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कौनसा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
2. बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
3. रोहन बोपन्ना ने किस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारतीय टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) एशियाई खेल
(b) डेविस कप
(c) पेरिस ओलंपिक
(d) इनमें से कोई नहीं
4. रैपिडो इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला कौन सा भारतीय स्टार्टअप है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
5. किसने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) विवेक सिंह
(b) विकास लखेरा
(c) पीसी नायर
(d) अखिल आनंद
6. हाल ही में चिकित्सा सेवा महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शिवा चौहान
(b) साधना सक्सेना नायर
(c) अवनि चतुर्वेदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (c) कांस्य
भारत के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों के फाइनल में 451.4 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर भारत को तीसरा पदक दिलाया. इसके साथ ही भारत 3 मेडल जीत चुका है.
2. (a) भारत
बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. इसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे. इसका आयोजन दो फेज में किया जायेगा. पहला फेज 6 अगस्त से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में और दूसरा फेज 29 अगस्त से 14 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.
3. (c) पेरिस ओलंपिक
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने हाल ही में टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर होने के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की. बोपन्ना ने हांगझू में एशियाई खेल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहां उन्होंने मिश्रित युगल स्पर्धा में रुतुजा भोसले के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
4. (c) तीसरा
फिनटेक परफियोस (Perfios) और एआई अपस्टार्ट क्रुट्रिम (Krutrim) के बाद रैपिडो (Rapido) इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप है. बता दें कि ओला, उबर के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली रैपिडो ने हर लेनदेन पर बुकिंग शुल्क या कमीशन लेने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए सदस्यता-आधारित योजनाएं शुरू की हैं.
5. (b) विकास लखेरा
लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया, जिन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र के "प्रहरी" के रूप में जाना जाता है. वह लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर का स्थान लेंगे जो चार दशकों की सेवा के बाद रिटायर हुए. उन्हें 9 जून, 1990 को भारतीय सेना के 4 सिख एलआई में नियुक्त किया गया था.
6. (b) साधना सक्सेना नायर
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर चिकित्सा सेवा महानिदेशक नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह पश्चिमी वायु कमान की प्रधान चिकित्सा अधिकारी बनने वाली पहली महिला थीं. वह इजरायली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) में प्रशिक्षित हैं.
यह भी देखें:
UPSC में प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द होने के क्या है नियम? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation