Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में T20I में सबसे तेज़ 2,000 रन, व्यास सम्मान, 2023, आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. सियाचिन ग्लेशियर के 'ऑपरेशनल पोस्ट' पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर कौन बनी है?
(a) फातिमा वसीम
(b) शिवा चौहान
(c) गीतिका कौर
(d) अवनि चतुर्वेदी
2. किसे हाल ही में व्यास सम्मान, 2023 के लिए चुना गया है?
(a) यशपाल
(b) पुष्पा भारती
(c) नीरद चन्द्र चौधरी
(d) आरती गोस्वामी
3. हाल ही में किस अभिनेता को इटली के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) कबीर बेदी
(c) आर माधवन
(d) मनोज वाजपेयी
4. 'अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार' 2023 से किस देश की एनजीओ को सम्मानित किया गया है?
(a) सीरिया
(b) इजरायल
(c) अफगानिस्तान
(d) ब्राजील
5. नवंबर 2023 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसे दिया गया है?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) नाहिदा अख्तर
(c) एनाबेल सदरलैंड
(d) दीप्ति शर्मा
6. गेंद के लिहाज से T20I में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन बने है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) विराट कोहली
(d) डेविड मिलर
7. आईएमएफ ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए श्रीलंका को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करेगा?
(a) 100 मिलियन
(b) 248 मिलियन
(c) 337 मिलियन
(d) 510 मिलियन
उत्तर:-
1. (a) फातिमा वसीम
कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर के ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बन गयी है. फातिमा की ट्रेनिंग सियाचिन बैटल स्कूल में हुई है. फातिमा वसीम को 15200 फीट की ऊंचाई पर एक पोस्ट पर तैनात किया गया है. हाल ही में इससे पहले स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनीं थीं.
2. (b) पुष्पा भारती
प्रसिद्ध हिंदी लेखिका पुष्पा भारती के 2016 के संस्मरण, 'यादें, यादें और यादें' (Yaadein, Yaadein aur Yaadein)को 33वें व्यास सम्मान, 2023 के लिए चुना गया है. इसकी जानकारी केके बिड़ला फाउंडेशन ने एक आधिकारिक बयान में दिया गया है. व्यास सम्मान साहित्यिक पुरस्कार है जो पहली बार 1991 में दिया गया था.
3. (b) कबीर बेदी
अभिनेता कबीर बेदी को इटली द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ इटालियन रिपब्लिक' 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड 'मेरिटो डेला रिपब्लिका इटालियाना' के नाम से जाना जाता है. यह इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है इसकी स्थापना 3 मार्च 1951 में की गयी थी.
4. (c) अफगानिस्तान
फिनलैंड ने अफगानिस्तान के एक गैर सरकारी संगठन को 'अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार' 2023 से सम्मानित किया है. यह एनजीओ अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए काम करता है. फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो ने अवार्ड के साथ 300,000 यूरो भी प्रदान किये.
5. (b) नाहिदा अख्तर
बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को नवंबर महीने के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वह अवार्ड जीतने वाली पहली बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी बनीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता स्टार ट्रैविस हेड नवंबर 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ बने है.
6. (a) सूर्यकुमार यादव
भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर एक नया रिकॉर्ड ओने नाम करते हुए, गेंद के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. साथ ही सूर्या स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से 56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.
7. (c) 337 मिलियन
अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए श्रीलंका को आईएमएफ से 337 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता मिलेगी. आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के साथ 48 महीने की विस्तारित फंड सुविधा के तहत पहली समीक्षा पूरी कर ली है. श्रीलंका के कुल कर्ज का 52 फीसदी हिस्सा चीन के पास है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय एजेंसी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation