Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023, राष्ट्रीय भूविज्ञान डेटा रिपोजिटरी पोर्टल, अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रीय भूविज्ञान डेटा रिपोजिटरी पोर्टल की किसने लांच किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) स्मृति ईरानी
(c) आर के सिन्हा
(d) प्रह्लाद जोशी
2. हाल ही में भारत ने किस क्षेत्र में अपने पहले शीतकालीन वैज्ञानिक अभियान की शुरुआत की है?
(a) आर्कटिक क्षेत्र
(b) प्रशांत क्षेत्र
(c) अंटार्कटिका क्षेत्र
(d) अटलांटिक क्षेत्र
3. किसे हाल ही में भूटान के प्रतिष्ठित नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया?
(a) एस जयशंकर
(b) ममता बनर्जी
(c) जया बच्चन
(d) पूनम खेत्रपाल सिंह
4. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 18 दिसंबर
(b) 19 दिसंबर
(c) 20 दिसंबर
(d) 21 दिसंबर
5. मिस्र के राष्ट्रपति कौन है जिन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
(a) शेरिफ इस्माइल
(b) अब्देल फतह अल-सिसी
(c) इब्राहीम महलब
(d) मोहम्मद मुर्सी
6. हाल ही में किस बैंक ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के जरिए 7,425 करोड़ रुपये जुटाए है?
(a) स्टेट बक ऑफ़ इंडिया
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(c) फेडरल बैंक
7. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से कितने लोगों को सम्मानित किया जायेगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर:-
1. (d) प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय भूविज्ञान डेटा रिपोजिटरी पोर्टल को लांच किया साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों पर रोड शो का शुभारंभ भी किया. यह पूरे भारत में भू-स्थानिक जानकारी तक पहुँचने, साझा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए एक व्यापक ऑनलाइन प्लेटफार्म है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की स्थापना 1851 में मुख्य रूप से रेलवे के लिए कोयला भंडार खोजने के लिए की गई थी.
2. (a) आर्कटिक क्षेत्र
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आर्कटिक क्षेत्र के लिए भारत के पहले शीतकालीन वैज्ञानिक अभियान को हरी झंडी दिखाई. रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट आर्कटिक क्षेत्र में पहले शीतकालीन भारतीय अभियान में भाग लेगा. साल 2008 से, भारत आर्कटिक में 'हिमाद्रि' नामक एक अनुसंधान केंद्र संचालित करता है जो ज्यादातर गर्मियों (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान संचालित होता है.
3. (d) पूनम खेत्रपाल सिंह
डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए भूटान के प्रतिष्ठित नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. पूनम पंजाब कैडर की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है. भूटान किंग जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भूटान के 116वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में उन्हें सम्मानित किया.
4. (c) 20 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिवस पर लोग गरीबी, भूखमरी और बीमारियों को खत्म करने के तरीकों को अपनाने का संकल्प लेते है. 20 दिसंबर 2002 को यूएन ने विश्व एकजुटता कोष की स्थापना की थी.
5. (b) अब्देल फतह अल-सिसी
मिस्र में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah al-Sisi) ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. अल-सिसी ने 89.6 प्रतिशत वोट के साथ चुनाव जीता. उनका अगला कार्यकाल अप्रैल में शुरू होगा और छह साल तक चलेगा.
6. (b) एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के जरिए 7,425 करोड़ रुपये जुटाए है. बैंक ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए ये फंड जुटाए है. 7,425 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 7,42,500 बांड जारी किए गए थे.
7. (a) 2
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. ये अवार्ड 09 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जायेंगे. इस बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज को प्रदान किये जायेंगे. वहीं इस बार 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation