One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत के नंबर 1 चेस प्लेयर, 'स्टडी इन इंडिया पोर्टल, मासी पोर्टल, जलदोस्त एयरबोट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी कौन बन गए हैं- गुकेश डी
2. 'जलदोस्त एयरबोट' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है- नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज
3. देश भर में बाल देखभाल संस्थानों की निगरानी के लिए कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है- मासी पोर्टल
4. क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- सावी सोइन
5. मोबाइल एप्लिकेशन 'राजमार्गयात्रा' किसके द्वारा लांच किया गया है- एनआईसी
6. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है- मनोज तिवारी
7. 'स्टडी इन इंडिया पोर्टल संयुक्त रूप से किसने लॉन्च किया- एस. जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान
8. केन्द्रीय गृह सचिव कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है- अजय कुमार भल्ला
9. इंडसइंड बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है- टाइगर फिनटेक (बजाज कैपिटल ग्रुप कंपनी)
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 04 August 2023- स्टडी इन इंडिया पोर्टल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation