One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें मालाबार नेवल एक्सरसाइज 2023, एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स, टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर अवार्ड आदि को सम्मलित किया गया है.
1. नई दिल्ली में 9वें इंडिया- इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया- मनोज सिन्हा
2. 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (AI) का अवार्ड किसे दिया गया है- जियो हैप्टिक
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने UPI लाइट के लिए पेमेंट लिमिट बढ़ाकर कितना करने का प्रस्ताव दिया है- 500
4. किस राज्य की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य के नाम में परिवर्तन करने का आग्रह किया है- केरल
5. किस इंश्योरेंस कंपनी ने व्हाट्सएप और यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम पेमेंट की शुरुआत की है- टाटा एआईए
6. मल्टीलेटरल नेवल एक्सरसाइज मालाबार 2023 ऑस्ट्रेलिया के किस शहर के तट पर शुरू हुआ है- सिडनी
7. गुजरात सरकार ने शेरों को ट्रैक करने के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है- 'सिंह सूचना' ऐप
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 11 August 2023- एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स
एयर इंडिया को मिली नई पहचान, अब इस नए लोगो के साथ भरेगा उड़ान
Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के नियम क्या है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation