One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, एक्सरसाइज "विनबैक्स-2023, ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स को सम्मलित किया गया है.
1. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- भजन लाल शर्मा
2. राजस्थान के दो नए उप मुख्यमंत्री कौन-कौन है- दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा
3. पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा- जावेद अख्तर
4. संयुक्त सैन्य अभ्यास "विनबैक्स-2023 का आयोजन भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जा रहा है- वियतनाम
5. वार्षिक 'शार अमरतला तोर्ग्या' महोत्सव प्रतिवर्ष किस राज्य में मनाया जाता है- अरुणाचल प्रदेश
6. पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- डोनाल्ड टस्क
7. ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली
8. इंटरनेशनल एंटी करप्शन चैंपियन के रूप में किसे नामित किया गया है- निखिल डे
यह भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation