One Liner Current Affairs In Hindi 23 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क नेटवर्क, वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे, सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- यूनेस्को ने हाल ही में कितने नए ग्लोबल जियोपार्क को ग्लोबल जियोपार्क नेटवर्क के रूप में नामित किया- 16
- पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को किस राज्य से देश भर में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे- बिहार
- हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने यशराज भारती सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान किए- महाराष्ट्र
- हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया- विराट कोहली
- केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की कितनी मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को गति दी है- 17
- दुनिया की पहली बाजार-आधारित प्रणाली है जिसे विशेष रूप से पार्टिकुलेट एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है- सूरत उत्सर्जन व्यापार योजना (ईटीएस)
- वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे हर साल कब मनाया जाता है - 23 अप्रैल
- हाल ही में किसने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 का टाइटल जीता- ऑस्कर पियास्त्री
- अंग्रेजी भाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 23 अप्रैल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation