One Liner Current Affairs In Hindi 25 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में 12वां क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम, अभ्यास 'सागर कवच' से जुड़े टॉपिक शामिल है.
25 फरवरी 2025 – करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स
- पीएम नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल डिजाइन का अनावरण किया.
- जयपुर 3-5 मार्च 2025 तक 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी करेगा.
- एसईसीआई ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ 200 मेगावाट सौर परियोजना और 1000 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए समझौता किया.
- केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में पहली दो दिवसीय सामाजिक न्याय क्षेत्रीय वार्ता का उद्घाटन किया.
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. होंगबो ने सामाजिक न्याय क्षेत्रीय वार्ता में भाग लिया.
- एक्सरसाइज 'सागर कवच' 21-22 फरवरी 2025 को पश्चिम बंगाल के 158 किमी लंबे तट पर आयोजित की गई.
- भारतीय तट रक्षक बल ने समुद्री खतरों से निपटने के लिए दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच' आयोजित किया.
- गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का डिजाइन बांस ऑर्किड थीम पर आधारित होगा, जो असम की जैव विविधता को दर्शाएगा.
- जयपुर में आयोजित 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का मुख्य विषय एसडीजी और कार्बन न्यूट्रलिटी प्राप्त करना होगा.
- मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर सौर और बैटरी भंडारण परियोजनाएं एसईसीआई के सहयोग से विकसित की जाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation