One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एशिया पावर इंडेक्स 2024, विश्व फार्मासिस्ट दिवस, सीएसआईआरटी-पावर, मनकिडिया समुदाय आदि को शामिल किया गया है.
1. हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है- तीसरा
2. हाल ही में किस एयरपोर्ट का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखा गया है- पुणे एयरपोर्ट
3. मनकिडिया समुदाय को हाल ही में किस राज्य ने विशेष आदिवासी समूह का दर्जा दिया है- ओडिशा
4. विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 25 सितंबर
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi 25 Sept 2024
5. 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया- राजनाथ सिंह
6. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में सीएसआईआरटी-पावर का उद्घाटन किया- मनोहर लाल खट्टर
7. विश्व फेफड़ा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 25 सितंबर
8. हांग्जो ओपन 2024 का पुरुष युगल खिताब किसने जीता- जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत
यह भी देखें:
महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? देखें EC की बड़ी अपडेट
रेल हादसों के बाद बचाव के लिए 'रेल रक्षक दल' का गठन, कौन लोग होंगे शामिल, देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation