One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कंबोडिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा, जूनियर भारतीय हॉकी टीम, नाइजर राजनीतिक संकट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. कंबोडिया के प्रधानमंत्री कौन है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा देने का फैसला लिया है- हुन सेन
2. डेलॉइट इंडिया के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर कितनी रहने की संभावना है- 6-6.3 प्रतिशत
3. एशियन पेंट्स ने कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है- आर शेषशायी
4. किस अफ़्रीकी देश में सेना ने तख्तापलट कर राष्ट्रपति को पद से हटा दिया है- नाइजर
5. जर्मनी में हॉकी टूर्नामेंट के लिए जूनियर भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है- उत्तम सिंह
6. आर्मी पोस्टल सर्विस ने पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया- नई दिल्ली
7. 'इंडिया एआई' ने उभरती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है- मेटा
8. ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान किस मंत्रालय की एक पहल है- ग्रामीण विकास मंत्रालय
9. हाल ही में किस आयरिश गायक का निधन हो गया है- सिनैड ओ'कॉनर (Sinead O’Connor)
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 27 जुलाई 2023- इंडिया एआई और मेटा डील
कौन-कौनसे प्रधानमंत्रियों को 'अविश्वास प्रस्ताव' के कारण देना पड़ा है इस्तीफा? जानें
क्या हैं सरकार के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने के नियम? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation