One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा म्यूज़ियम, विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023, सीरिया में भारत के नए राजदूत आदि को सम्मलित किया गया है.
1. दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम 'युगे युगीन भारत' का निर्माण किस शहर में किया जायेगा- नई दिल्ली
2. केरल स्टार्टअप मिशन ने फिनटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है- आईएफएससीए
3. विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 28 जुलाई
4. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है- एचडीएफसी बैंक
5. एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है- उत्तर प्रदेश
6. सीरिया में भारत के अगले राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है- इरशाद अहमद
7. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक कौन है जिनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है- संजय कुमार मिश्रा
8. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 का थीम क्या है- 'वन लाइफ, वन लिवर' (One life, one liver)
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 28 जुलाई 2023- विश्व हेपेटाइटिस दिवस
कौन-सी गलती करने पर इनकम टैक्स से मिल सकता है नोटिस? जानें
क्या हैं सरकार के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने के नियम? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation