टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 19 फरवरी 2018

Feb 19, 2018, 17:51 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से लिंगानुपात रिपोर्ट और हाइपरलूप परियोजना शामिल है.

Top hindi Current Affairs
Top hindi Current Affairs

Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से लिंगानुपात रिपोर्ट और हाइपरलूप परियोजना शामिल है.

शोधकर्ताओं ने ऑरोरा के रहस्यों का वैज्ञानिक कारण खोजा
•    यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिकों के अनुसार ऑरोरा का जन्म इलेक्ट्रॉन और प्लाज़्मा तरंगों के परस्पर मिलने से होता है.
•    मैग्नेटोस्फेयर में, जो कि पृथ्वी से बाहरी वातावरण में है, इलेक्ट्रॉन और प्लाज़्मा तरंगों के परस्पर मिलने की यह प्रक्रिया होती है जिसके परिणामस्वरुप इस प्रकार की प्रकास किरणें दिखाई देती हैं.
•    मैग्नेटोस्फेयर के इलैक्ट्रिक कण ग्रह के चुम्बकीय क्षेत्र से नियंत्रित होते हैं.
•    यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिकों के अनुसार,  मैग्नेटोस्फेयर में परिवर्तन होने पर सौर वायु ऊर्जा निकलती है. इस सौर वायु ऊर्जा की वजह से ऑरोरल सबस्टॉर्म उत्पन्न होता है.


गुजरात में लिंगानुपात सबसे बदतर, घटकर 854 पर पहुंचा: नीति आयोग रिपोर्ट

•    नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जन्म के समय लिंगानुपात मामले में 10 या उससे अधिक अंकों की गिरावट के साथ गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं का अनुपात अब गिरकर 854 हो गया है. यहां साल 2012-14 (आधार वर्ष) से 2013-15 (संदर्भ वर्ष) के बीच 53 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.
•    स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा का स्थान है. यहां 35 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज हुई है.
•    इसके बाद राजस्थान (32 पॉइंट्स), उत्तराखंड (27 पॉइंट्स), महाराष्ट्र (18 पॉइंट्स), हिमाचल प्रदेश (14 पॉइंट्स), छत्तीसगढ़ (12 पॉइंट्स) और कर्नाटक (11 पॉइंट्स) की गिरावट हुई है.

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें

 

 



हाइपरलूप परियोजना हेतु वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता
•    मुंबई और पुणे की बीच की दूरी करीब 150 किलोमीटर है जिसे हाइपरलूप के शुरू होने से 14-24 मिनट में तय किया जा सकेगा.
•    इससे हजारों रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इस परियोजना का सामाजिक आर्थिक लाभ 55 अरब डॉलर का होगा.
•    हाइपरलूप रूट में पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्रणाली होगी और इसमें प्रति घंटे 1,000 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता होगी.
•    पहला हाइपरलूप रूट सेंट्रल पुणे को मेगा पोलिस के साथ-साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा.


भारत और ईरान ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत के तीन दिन के दौरे पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 17 फरवरी 2018 को कई अहम मुद्दों पर समझौते हुए. चाबहार पोर्ट को प्रमुखता देते हुए दोनों देशों के बीच डबल टैक्सेशन से बचने, वीजा नियम आसान करने और प्रत्यर्पण संधि समेत 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के बाद संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा कि चाबहार पोर्ट पर ईरान के सहयोग का शुक्रिया अदा करता हूं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News