Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शहरी आवास कोष और शीतकालीन ओलम्पिक शामिल है.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 फरवरी 2018 को 60,000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. यह कोष निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद (बीएमटीपीसी) में होगा.
बीएमपीटीसी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का एक स्वायत्ताशासी निकाय है, जो संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत है. परिषद छोटे, लघु, मझौले तथा बड़े स्तर की उत्पादन ईकाइयों की स्थापना में रूचि रखने वाले उद्यमियों के लाभ के लिये प्रामाणिक नई प्रौद्योगिकियों का प्रचार करने का प्रयास करती है.
मैरिट बोयरगेन शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बनीं
नॉर्वे की क्रॉस-कंट्री स्कीअर मैरिट बोयरगेन 21 फरवरी 2018 को कांस्य पदक अपने नाम करने के साथ ही शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बन गई. उन्होंने 17 फरवरी 2018 को महिलाओं के चार गुना पांच किलोमीटर रिले में जीत दर्ज करने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी ओले ईनर बोर्यन्देल की बराबरी कर ली थी.
मैरिट बोयरगेन ने 21 फरवरी 2018 को अपने प्रतिद्वंद्वी बोर्यन्देल को रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह 14 पदकों के साथ शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सबसे अधिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गई है.
नीति आयोग विशेष महिला सेल की शुरुआत करेगा
महिला उद्यमियों के तेजी से बढ़ते समूह के मद्देनजर नीति आयोग विशेष महिला सेल की शुरुआत करेगा ताकि उन्हें अपनी मुहिमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न हित धारकों से जुडऩे का मंच मिल सके.
नीति आयोग के अनुसार भारत में र्सावजनिक एवं निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमी काफी तेजी से बढ़ रही हैं. भारतीय महिला उद्यमियों के साथ व्यापार यात्रा पर अमेरिका पहुंची नीति आयोग की सदस्य अन्ना रॉय ने यह जानकारी दी. उन्होंने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि अगले महीने विशेष महिला सेल की शुरुआत की जाएगी.
जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन
राजस्थान में जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश पहला समान्य रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे केवल महिलाएं संभालेंगी. गांधीनगर स्टेशन अब ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन बन गया है. महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिये खास प्रशिक्षण दिया गया है.
इससे पहले मुम्बई के माटुंगा को "ऑल वूमन स्टेशन" बनाया गया था, लेकिन वह सब- अर्बन (उपनगरीय) रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन पर 40 महिलाओं की टीम सभी तरह के काम चौबीसों घंटे करेंगी.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महानदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महानदी नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. न्यायाधिकरण सम्पूर्ण महानदी बेसिन में पानी की सम्पूर्ण उपलब्धता, प्रत्येक राज्य के योगदान, प्रत्येक राज्य में जल संसाधनों के वर्तमान उपयोग और भविष्य के विकास की संभावना के आधार पर जलाशय वाले राज्यों के बीच पानी का बंटवारा निर्धारित करेगा.
अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (आईएसआरडब्ल्यूडी) कानून, 1956 के प्रावधानों के अनुसार न्यायाधिकरण में एक अध्यक्ष और दो अन्य सदस्य होंगे, जिन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में से मनोनीत करेंगे.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation