ICC T20 World Cup England Squad 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के आठवें मैच में इंग्लैंड का सामना ग्रुप 1 में बांग्लादेश (ENG vs BAN) के खिलाफ अबू धाबी में है. सुपर 12 के ग्रुप 1 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है. इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
सुपर 12 में इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था, वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका ने हराया था. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है और दोनों टीमें पहली बार इस फॉर्मेट में आमने सामने होंगे.
| अबू धाबी में T20 के अब तक 53 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 23 बार जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिली है. जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. |
इंग्लैंड का पलड़ा भारी
ग्रुप-1 के इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा लेकिन बांग्लादेश की टीम को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलने का बेहतर अनुभव है. कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 14.2 ओवर में 55 रन पर आउट करने के बाद महज 8.2 ओवर में जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड के लिए हालांकि अच्छी बात यह है कि अबुधाबी की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है और ऐसे में मोर्गन एक बल्लेबाज की जगह टीम में मार्क वुड को शामिल कर सकते हैं. इस जगह पर अब तक हुए चार मैचों में तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सफल रही हैं.
बांग्लादेश की टीम रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी
बांग्लादेश की टीम इस प्रारूप के विश्व कप में अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी. टीम साल 2007 के बाद से अब तक सिर्फ सात मैच जीत सकी है जिसमें टेस्ट खेलने वाले देश (वेस्टइंडीज) के खिलाफ महज एक सफलता है. उनके लिए यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाना जरूरी होगा.
इंग्लैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम
इंग्लैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन उसका शीर्ष क्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 56 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अस्थिर दिख रहा था. मुस्तफिजुर रहमान की अगुवाई वाली बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे. बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम जैसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच कहाँ देखें?
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर Disney Hotstar एप के माध्यम से देखी जा सकती है. यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीमः इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स, क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन.
बांग्लादेश क्रिकेट टीमः महमुदुल्लाह, मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, आफीफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर) और महेदी हसन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation