देश में रेल से सफर करने वालों के लिए जल्द ही एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है जो लोगों की सुविधा को और भी आसान बनाने वाली है. दरअसल भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे दिसंबर के अंत तक अपना एक सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो यात्री सेवाओं के लिए एक ही प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.
इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ जोड़ा जाएगा.
यह भी देखें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
कब ऐप होगा लांच:
भारतीय रेलवे का यह सुपर ऐप दिसंबर 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे CRIS द्वारा विकसित किया जा रहा है और IRCTC के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सभी सेवाएं एक ही ऐप में मिल सकेंगी.
ऐप में क्या होगा खास:
- यह ऐप कई मौजूदा ऐप्स और वेबसाइट्स की सुविधाओं को एक साथ जोड़ेगा, जैसे कि टिकट बुकिंग, ट्रेन स्थिति जांच, प्लेटफॉर्म टिकट और फ़ूड सर्विस.
- वर्तमान में यात्री IRCTC रेल कनेक्ट, IRCTC ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक, रेल मदद, UTS, और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम जैसे ऐप्स का उपयोग करते हैं, जिन्हें इस नए सुपर ऐप में शामिल किया जाएगा.
- IRCTC रेल कनेक्ट ऐप सबसे लोकप्रिय है, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं, और यह आरक्षित टिकट बुकिंग के लिए एक अहम प्लेटफ़ॉर्म बना हुआ है.
सुपर ऐप से बढ़ेगी रेलवे की कमाई:
IRCTC रेल कनेक्ट यात्रियों के बीच सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं. यह आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एकमात्र विकल्प है.
एक अधिकारी के अनुसार, "IRCTC इस सुपर ऐप को अपनी आय में वृद्धि का एक नया मार्ग मानता है." उन्होंने यह भी बताया कि टिकटिंग में एकाधिकार रखते हुए IRCTC अपनी तकनीक को बेहतर बना रहा है ताकि यात्रियों को उन्नत सेवाएं मिल सकें.
क्या आईआरसीटीसी ऐप की जगह लेगा नया ऐप?
IRCTC इस सुपर ऐप को अपनी आय में बढ़ोतरी का एक नया अवसर मानता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में IRCTC का शुद्ध लाभ ₹1,111.26 करोड़ था, जिसमें से 30.33% आय टिकट बुकिंग से हुई.
बता दें कि "आईआरसीटीसी सीआरआईएस और ट्रेन टिकट खरीदने वाले यात्रियों के बीच इंटरफेस के रूप में जारी रहेगा. नियोजित सुपर ऐप और आईआरसीटीसी के बीच एकीकरण चल रहा है."
यह भी देखें:
Harris vs. Trump: कौन होगा व्हाइट हाउस का अगला दावेदार, कब आएंगे आखिरी नतीजे? जानें यहां
IPL 2025 Retention Rules: टीम पर्स, रिटेंशन लिमिट और RTM कार्ड सहित देखें सभी नियम
IPL 2025 से खिलाड़ी होंगे मालामाल, सभी लीग मैच खेलने पर मिलेंगे इतने करोड़, देखें नया फीस स्ट्रक्चर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation