18 अप्रैल 2016 : अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस
अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस जिसे परंपरागत रूप से विश्व विरासत दिवस कहा जाता है, 18 अप्रैल 2016 को द हेरिटेज ऑफ स्पोर्ट थीम के साथ पूरे विश्व में मनाया गया.
यह थीम अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल परिषद (इंटरनेशनल काउंसिल फॉर मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स– ICOMOS) ने रियो ओलंपिक्स 2016 को ध्यान में रखते हुए चुना था. रियो ओलंपिक्स अगस्त 2016 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जाने वाला है.
विश्व विरासत दिवस मानवजाति के साझा संपत्ति की रक्षा और उसे बनाए रखने के लिए जागरुकता पैदा करने एवं सांस्कृतिक विरासत की विविधता को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है. यह मूल्यवान संपत्तियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सामूहिक प्रयास करने की अपील करता है.
विश्व विरासत दिवस मनाने के विचार को यूनेस्को के महासभा में मंजूरी मिली थी. नवंबर 1983 में इसके 22वें सत्र में एक प्रस्ताव पास किया गया था और उसमें सदस्य देशों द्वारा प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को " अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस" मनाने सी संभावना की जांच करने की अनुशंसा की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation