आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ा, आरबीआई के अब तक के गवर्नरों की लिस्ट यहाँ देखें

Oct 29, 2021, 10:53 IST

आधिकारिक बयान के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

rbi governor shaktikanta das
rbi governor shaktikanta das

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने का फैसला किया है. अब शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 तक आरबीआई गवर्नर बने रहेंगे. शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था.

आधिकारिक बयान के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

आरबीआई के अब तक के गवर्नरों की लिस्ट

क्रमांक

नाम

कार्यकाल

1

सर ओसबोर्न

1 अप्रैल 1935 - 30 जून 1937

2

सर जेम्स ब्रेड टेलर

1 जुलाई 1937 - 17 फ़रवरी 1943

3

सर सी॰ डी॰ देशमुख

11 अगस्त 1943 - 30 जून 1949

4

सर बेनेगल रामा राव

1 जुलाई 1949 - 14 जनवरी 1957

5

के॰ जी॰ अम्बेगाओंकर

14 जनवरी 1957 - 28 फ़रवरी 1957

6

एच॰ वी॰ आर॰ आयंगर

1 मार्च 1957 - 28 फ़रवरी 1962

7

पी॰ सी॰ भट्टाचार्य

1 मार्च 1962 - 30 जून 1967

8

एल॰ के॰ झा

1 जुलाई 1967 - 3 मई 1970

9

बी॰ एन॰ आदरकार

4 मई 1970 - 15 जून 1970

10

एस॰ जगन्नाथन

16 जून 1970 - 19 मई 1975

11

एन॰ सी॰ सेनगुप्ता

19 मई 1975 - 19 अगस्त 1975

12

के॰ आर॰ पुरी

20 अगस्त 1975 - 2 मई 1977

13

एम॰ नरसिम्हन

3 मई 1977 - 30 नवम्बर 1977

14

डॉ॰ आई॰ जी॰ पटेल

1 दिसम्बर 1977 – 15 सितम्बर 1982

15

डॉ॰ मनमोहन सिंह

16 सितम्बर 1982 - 14 जनवरी 1985

16

ऐ॰ घोष

15 जनवरी 1985 - 4 फ़रवरी 1985

17

आर॰ एन॰ मल्होत्रा

4 फ़रवरी 1985 - 22 दिसम्बर 1990

18

एस॰ वेंकटरमनन

22 दिसम्बर 1990 - 21 दिसम्बर 1992

19

सी॰ रंगराजन

22 दिसम्बर 1992 - 21 नवम्बर 1997

20

डॉ॰ बिमल जालान

22 नवम्बर 1997 - 6 सितम्बर2003

21

डॉ॰ वॉय॰ वी॰ रेड्डी

6 सितम्बर 2003 - 5 सितम्बर 2008

22

डी॰ सुब्बाराव

5 सितम्बर 2008 - 4 सितम्बर 2013

23

रघुराम राजन

5 सितम्बर 2013 - 4 सितम्बर 2016

24

उर्जित पटेल

5 सितम्बर 2016 - 10 दिसंबर 2018

25

शक्तिकांत दास

11 दिसंबर 2018 - वर्तमान तक

ये फैसला काफी अहम

केंद्र सरकार का ये फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंची है. ऐसे में शक्तिकांत दास का इस पद पर बने रहने से अर्थव्यवस्था में ग्रोथ करने में मदद मिल सकती है. केंद्रीय बैंक ने शक्तिकांत दास के नेतृत्व में कोरोना काल में ब्याज दरों में कमी और विकास का समर्थन करने और सबसे खराब दौर में लिक्विडिटी बनाए रखने का प्रयास किया.

दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अगले साल 2022 में दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में अनुमान लगाया है कि भारत में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर होगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के अनुसार, भारत में यह वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. जबकि अमेरिका में यह दर 5.2 प्रतिशत तक ही हो सकती है.

शक्तिकांत दास कौन हैं?

शक्तिकांत दास उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आरबीआई गवर्नर बने थे. शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ था. शक्तिकांत दास ने इतिहास से दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से एमए की डिग्री हासिल की है. वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था.

शक्तिकांत दास विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है और उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि के क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में अहम पदों पर कार्य किया है. उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News