जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.
हरियाणा में 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी की सजा
• हरियाणा विधानसभा ने 15 मार्च 2018 को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है.
• इस विधेयक को बजट सत्र के अंतिम दिन पारित किया गया.
• विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया. राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को देखते हुए यह विधेयक पारित किया गया.
• हरियाणा विधानसभा में 15 मार्च 2018 को दण्ड विधियां (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2018 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.
• संशोधन विधायक में दुष्कर्म जैसे आपराधिक मामलों में आजीवन कारावास और मृत्यु दंड तक का प्रावधान किया गया है.
फीफा रैंकिंग में भारत 99वें स्थान पर
• फीफा द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 99वां स्थान प्राप्त हुआ है.
• पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहा.
• भारतीय टीम पिछले महीने तक 102वें स्थान पर था, लेकिन छह अंक हासिल करने से टीम को रैंकिंग में फायदा मिला. भारत के अब कुल 339 अंक हैं.
• हाल में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप क्वालीफायर्स 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम लीबिया के साथ संयुक्त 99वें स्थान पर है.
• भारत अपना अगला मैच अब 27 मार्च 2018 को किर्गीज गणराज्य के खिलाफ बिस्केक, किर्गिस्तान में खेलेगा.
मृत्युदंड के लिए ओकलाहोमा में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जायेगा
• ओकलाहोमा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पहला राज्य होगा.
• राज्य के अटार्नी जनरल माइक हंटर व करेक्शंस डिपार्टमेंट डायरेक्टर ऑलबॉग ने संयुक्त रूप से योजना की घोषणा की.
• ओकलाहोमा में ड्रग निर्माताओं की ओर से जारी विरोध के कारण ओकलाहोमा और अन्य राज्यों को मृत्युंदंड के लिए इस्तेंमाल किए जाने वाले घातक इंजेक्शन के लिए दवाईंयां नहीं मिल पा रही हैं.
• ड्रग निर्माताओं का कहना है कि उनके उत्पादों का इस्तेमाल मृत्युदंड के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
• हंटर और अलबॉग ने कहा कि राज्य अब मृत्यु की सजा निष्क्रिय गैस सुंघाकर देगा.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट-2018 जारी, भारत 133वें स्थान पर
• ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2018 में भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि इस सूची में कुल 156 देशों को शामिल किया गया है.
• इस सूची में शीर्ष 10 खुशहाल देशों में से 8 यूरोप के हैं, जबकि शीर्ष 20 देशों में एशिया का एक भी देश शामिल नहीं है.
• भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि पिछले वर्ष भारत 122वें स्थान पर था.
• वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 में शीर्ष पर फ़िनलैंड है जबकि पिछले वर्ष नॉर्वे पहले स्थान पर था.
• पिछले वर्ष की हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट में फ़िनलैंड पांचवें स्थान पर मौजूद था.
भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट 'सी-17 ग्लोबमास्टर' ने अरुणाचल प्रदेश में लैंडिंग की
• भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ 13 मार्च 2018 को पहली बार अरूणाचल प्रदेश के तुतिंग में लैंडिंग की.
• तुतिंग एयरफील्ड चीन की सीमा के काफी करीब है, ऐसे में इस लैंडिंग को भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
• वायुसेना के ग्रुप कैप्टन के. रामाराव, विंग कमांडर अमिय कांत पटनायक, विंग कमांडर के त्रिवेदी और उनके साथियों ने सी-17 ग्लोबमास्टर को सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाया.
• सी-17 ग्लोबमास्टर यह विश्व के बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है.
• ग्लोबमास्टर कारगिल, लद्दाख और अन्य उत्तरी और उत्तर पूर्वी सीमाओं जैसे कठिन जगहों पर पर आसानी से लैंडिंग कर सकता है.
स्टीफन हॉकिंग का निधन, जानिए उनका जीवन एवं वैज्ञानिक सिद्धांत
• विश्व के सुप्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक एवं ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में बताने वाले महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया. वे 76 वर्ष के थे.
• स्टीफन हॉकिंग के परिवार ने 13 मार्च 2018 को एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है. हॉकिंग के परिवार में उनके बच्चे लूसी, रॉबर्ट और टिम हैं.
• स्टीफन हॉकिंग ने ब्रह्मांड के बहुत से अहम् रहस्यों के बारे में अपनी राय व्यक्त की थी जो विश्व भर में विशिष्ट स्थान रखती है.
• स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया है. उनके पास 12 मानद डिग्रियां थीं.
• स्टीफन हॉकिंग के कार्यों के चलते उन्हें अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है.
विदेशी लॉ फर्म और वकील भारत में कानूनी प्रैक्टिस नहीं कर सकते: सुप्रीम कोर्ट
• सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च 2018 को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि विदेशी वकील, विदेशी लॉ फर्म और कंपनियां भारत में कानूनी प्रैक्टिस नहीं कर सकते.
• जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस उदय उमेश ललित की पीठ ने भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) की अपील का निपटारा करते हुए बॉम्बे और मद्रास उच्च न्यायालयों के फैसलों को मामूली संशोधनों के साथ बरकरार रखा.
• सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और आस्ट्रेलिया की 30 कंपनियों की बात सुनते हुए कहा कि कानून सेवा प्रदाता ये विदेशी कंपनियां तथा विदेशी वकील भारत में विदेशी कानून के संदर्भ में अपने मुवक्किलों को सलाह दे सकते हैं, लेकिन केवल अस्थायी तौर पर.
• ये कंपनियां और ऐसे वकील, हालांकि स्थायी तौर पर कार्यालय खोलने के बजाय ‘आओ और जाओ’ (फ्लाई इन एंड फ्लाई आउट) की अवधारणा पर अमल करते हुए कानूनी सेवा मुहैया करा सकते हैं.
भारतीय वायुसेना का पहला बहुपक्षीय आपदा राहत अभ्यास ‘संवेदना’ आरंभ
• भारतीय वायु सेना द्वारा पहली बार मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास आरंभ किया गया.
• यह अभ्यास दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों के साथ मिलकर 12 मार्च 2018 को केरल के तट पर आरंभ किया गया.
• इस अभ्यास का नाम ‘संवेदना’ है तथा यह दक्षिण एशिया क्षेत्र का पहला सैन्य राहत आपदा अभ्यास है. यह 12 से 17 मार्च तक आयोजित किया जायेगा.
• इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के समन्वय में सभी हितधारकों को एकीकृत करना है.
• इस अभ्यास के लिए सूनामी को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग दी जा रही है.
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में तारों के बीच पानी की खोज की
• नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में तारों के बीच पानी की खोज की है.
• इसे जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से देखा गया है.
• यह एक ऐसे बादल है जिनमें पूरे ब्रम्हांड में सबसे अधिक पानी मौजूद रहता है.
• यह अणुओं से बना एक बादल है, जो धूल, गैस और छोटे-छोटे अणुओं से मिलकर बना है.
• पानी जीवन के लिए सबसे अहम चीजों में शुमार है, इसलिए वैज्ञानिक अब वहां जीवन की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं.
जीएसटी परिषद ने अप्रैल से ई-वे बिल लागू करने का निर्णय लिया
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने 10 मार्च 2018 को अंतिम निर्णय लिया है कि 01 अप्रैल 2018 से देशभर में ई-वे बिल (इलेक्ट्रानिक- वे बिल) लागू होगा.
• हालांकि एक ही राज्य के भीतर एक जगह से दूसरी जगह पर सामान की आवाजाही के लिए ई-वे बिल को क्रमबद्ध तरीके से 15 अप्रैल से लागू किया जाना शुरू किया जाएगा और 1 जून तक यह सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा.
• इसके लागू होते ही जीएसटी में टैक्स की चोरी पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी.
• टैक्स चोरी पर रोक लगाने के साथ ही इससे परिवहन में लगने वाला समय भी बचेगा.
• सड़क परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार औसतन एक ट्रक को चेकपोस्टों पर 20 फीसदी वक्त जाया करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 78वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation